रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी/पिछोर | सरकारी स्कूलों की छवि बदलने की जब बात आती है, तो शासकीय प्राथमिक विद्यालय नांद एक आदर्श उदाहरण बनकर उभरा है। यहां की प्रधानाध्यापिका राहिला खान ने न केवल स्कूल की सूरत संवारी, बल्कि पढ़ाई को बच्चों के लिए मज़ेदार बना दिया। उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि अब बच्चे नियमित स्कूल आ रहे हैं और विद्यालय की उपस्थिति 80 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है।
राहिला खान को वर्ष 2019 में जब स्कूल का प्रभार मिला, तब विद्यालय भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था और जुआरियों का अड्डा बना हुआ था। लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि अब यह स्कूल बदलेगा। ग्रामीणों और विद्यालय परिवार के सहयोग से भवन की मरम्मत कराई, माता सरस्वती का मंदिर बनवाया और पूरे स्कूल को हवाई जहाज की थीम में रंगवा दिया।
विद्यालय में अब ऐसा महसूस होता है जैसे कोई बच्चा किसी विमान में प्रवेश कर रहा हो। कक्षाओं की सजावट, स्वच्छ पेयजल, शौचालय और रंग-बिरंगी दीवारें बच्चों को आकर्षित करती हैं। पढ़ाई का अंदाज़ भी बदला गया है – कठपुतलियों, गीतों, कहानियों और खेल-खेल में सिखाने के तरीकों ने बच्चों की रुचि बढ़ाई है।
ग्रामीणों ने की सराहना
विद्यालय की बदलती तस्वीर ने पूरे गांव को प्रभावित किया है। ग्राम पंचायत नांद की सरपंच श्रीमती अभिलाषा लोधी ने कहा, “विद्यालय का आकर्षक भवन और पढ़ाई का तरीका देखकर अब बच्चे स्कूल आने को उत्साहित रहते हैं।”
संकुल प्राचार्य श्री विजयराम लोधी ने भी राहिला खान की प्रशंसा करते हुए कहा, “नवाचारों के माध्यम से शासन की योजनाओं को सफल बनाया जा रहा है। बच्चों की उपस्थिति और रुचि दोनों में वृद्धि हुई है।”
अलग पहचान बनी
राहिला खान के प्रयासों से शा.प्रा.वि. नांद न केवल पिछोर विकासखंड में, बल्कि पूरे जिले में एक प्रेरणादायक मिसाल बन गया है। यह दिखाता है कि यदि नीयत साफ हो और सोच रचनात्मक हो, तो सरकारी स्कूल भी निजी स्कूलों से बेहतर हो सकते हैं।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
1,364