सृजन योजना : विषम परिस्थितियों में रहने वाले किशोरों के लिए नई आशा की किरण

SHARE:

रिपोर्ट – राजू अतुलकर
रायसेन | जिले में शनिवार को शासकीय विवेकानंद कॉलेज परिसर में पुलिस प्रशासन की महत्वाकांक्षी योजना सृजन के अंतर्गत ‘यूथ कनेक्टिविटी कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सृजन योजना की जानकारी देना और उन्हें इस सामाजिक परिवर्तन के अभियान से जोड़ना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसपी पंकज पांडे ने कहा कि “पुलिस और समाज के बीच सहयोग से ही अपराध पर लगाम लगाई जा सकती है। सृजन के माध्यम से न केवल सुरक्षा बल्कि आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण का मार्ग भी तैयार होगा।”
कार्यक्रम में एसपी पांडे ने उन बच्चों से भी संवाद किया जिन्हें सृजन योजना के लिए चयनित किया गया है। बच्चों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पुलिस बुरे लोगों से रक्षा करती है और अब वे स्वयं भी सशक्त होकर अपने साथ दूसरों की रक्षा करने के लिए तैयार हैं।
क्या है सृजन योजना?

सृजन, सामुदायिक विकास और सामाजिक सुरक्षा की दिशा में पुलिस प्रशासन का एक अभिनव प्रयास है, जिसे कृषक सहयोग संस्थान के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य समाज के कमजोर तबकों, विशेषकर विषम परिस्थितियों में रहने वाले किशोर और किशोरियों को आत्मरक्षा, लैंगिक समानता, व्यक्तित्व विकास और जीवन कौशल का प्रशिक्षण देना है।
कार्यक्रम में एडिशनल एसपी कमलेश खरपुसे, शोधकर्ता मनीषा वालिया, कृषक सहयोग संस्थान के निदेशक डॉ. एच.बी. सेन और आरआई कविता डामोर भी उपस्थित रहे। डॉ. सेन ने बताया कि “यह योजना किशोरों को सुरक्षा और संबल प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें जागरूक और आत्मनिर्भर बनाने का एक सशक्त माध्यम है। 18 दिनों के प्रशिक्षण में युवा व्यवहार परिवर्तन, घरेलू हिंसा की समझ, सशक्तिकरण और सामुदायिक भागीदारी के गुण सीखेंगे।”
यूथ कनेक्टिविटी से सशक्तिकरण की ओर
एएसपी कमलेश खरपुसे ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद युवा न केवल आत्मरक्षा के योग्य बनेंगे बल्कि अपने समुदाय में पुलिस के सहयोगी के रूप में कार्य कर सकेंगे। इससे सामुदायिक पुलिसिंग की अवधारणा को नया बल मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रशिक्षण युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
परिजनों को भी दी गई जानकारी
जिला समन्वयक अनिल भवरे ने बताया कि रायसेन जिले में कृषक सहयोग संस्थान और पुलिस मिलकर इस योजना को संचालित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि युवाओं को नकारात्मकता से निकालकर सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में मोड़ा जाए।” इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं और उनके परिजनों को सृजन योजना के महत्व से अवगत कराया गया।
80 बच्चों का हुआ चयन

सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत स्लम बस्ती राहुल नगर से 80 बच्चों का चयन किया गया है। इन बच्चों को 18 दिनों तक विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन में राजकुमार साहू, जगदीश शर्मा, शिवनारायण सराठे और मोनिका ठाकरे की अहम भूमिका रही।
सृजन : एक बेहतर कल की ओर
कार्यक्रम के अंत में एसपी पंकज पांडे ने कहा कि “हर बच्चा समाज के निर्माण में भागीदार बन सकता है, बस उसे सही दिशा और प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। सृजन इसी दिशा में एक ठोस पहल है।” सृजन योजना न केवल किशोरों को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही है, बल्कि सामुदायिक सहयोग से एक सुरक्षित और समान समाज की नींव भी रख रही है।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!