रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी (खनियांधाना/मुहारी कला) | माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश द्वारा घोषित 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में पीएम श्री विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। छात्र-छात्राओं ने न केवल जिले में बल्कि पूरे क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया।
कक्षा 12वीं में मुस्कान लोधी रहीं अव्वल
विज्ञान संकाय की छात्रा मुस्कान लोधी ने 500 में से 448 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। उन्होंने गणित में 100 में 100 अंक प्राप्त किए और सभी विषयों में डिस्टिंक्शन लाकर अपनी मेहनत का लोहा मनवाया। मोहित साहू ने 443 अंक के साथ दूसरा और सिंकी बेस ने 423 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं साक्षी झा ने 421 अंक प्राप्त कर सिविल सेवा में जाने की इच्छा जताई। सेंकी लोधी ने 371 अंक अर्जित किए और उन्होंने भी इसी क्षेत्र में भविष्य बनाने की बात कही।
कक्षा 10वीं में हर्षिता लोधी टॉपर
10वीं कक्षा में हर्षिता लोधी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 480 अंक अर्जित किए। उन्होंने गणित में पूर्णांक और सभी विषयों में डिस्टिंक्शन हासिल कर स्कूल टॉप किया। आशिक लोधी और पर्वत सिंह लोधी ने 458 अंक प्राप्त किए, जबकि हर्षित राज देवरौनिया ने 455 अंक लेकर दूसरा स्थान पाया। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। निशा रजक ने 448 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया और अपनी सफलता का श्रेय आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम को दिया।
सम्मान समारोह में बंटीं मिठाइयाँ, मिले प्रशंसा पत्र

विद्यालय प्रबंधन ने टॉपर्स का अभिनंदन कर मिठाइयाँ बांटी और प्रशंसा पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। प्राचार्य ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह सफलता छात्रों की मेहनत, शिक्षकों की समर्पण भावना और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है।”
यह परिणाम न केवल स्कूल के लिए गर्व की बात है, बल्कि समूचे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्पद है ।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
435