✍️ डिजिटल डेस्क
Operation Sindoor : भारत द्वारा किए गए गुप्त सैन्य ऑपरेशन “ऑपरेशन सिंदूर” ने आतंक के साम्राज्य की नींव को हिला दिया है। पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के मुख्यालय ‘मरकज़ सुब्हान अल्लाह’ पर किए गए सटीक और जोरदार हमले में आतंकी संगठन के सरगना मौलाना मसूद अजहर के पूरे परिवार के मारे जाने की खबर है।

-
भारत का Surgical Strike 2.0 – जैश का गढ़ ध्वस्त
-
मसूद अजहर को बड़ा झटका – परिवार सहित करीबी सहयोगी मारे गए
-
बहावलपुर में भीषण विस्फोट – जैश का मुख्यालय तबाह
-
ऑपरेशन सिंदूर ने रची इतिहास – आतंकी संगठन की रीढ़ टूटी
क्या अब खत्म होगा जैश-ए-मोहम्मद?
भारतीय खुफिया एजेंसियों और सेना की संयुक्त कार्रवाई में जैश के प्रमुख ऑपरेशनल और ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बनाया गया, जिसे पुलवामा जैसे आतंकी हमलों की योजना का केंद्र माना जाता रहा है।
ध्वस्त हुआ जैश का गढ़, मारे गए 10 परिवारजन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में मसूद अजहर की पत्नी, बेटा, बड़ी बहन और बहनोई सहित उसके परिवार के 10 सदस्य मारे गए हैं। इसके अलावा जैश के चार प्रमुख आतंकी सहयोगियों के मारे जाने की पुष्टि भी स्वयं संगठन ने की है।
मारे गए आतंकियों और परिवारजनों में शामिल हैं :
-
मौलाना काशिफ और उसका पूरा परिवार
-
मौलाना अब्दुल रऊफ की बड़ी बेटी
-
चार बच्चे






