मुहारी स्कूल में रिकॉर्ड जलाने का मामला: क्या सिर्फ भृत्य ही दोषी, या परदे के पीछे हैं बड़े नाम?

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुहारी में सरकारी दस्तावेज़ जलाने का मामला सामने आते ही विभाग ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए एक भृत्य सालिग राम केवट को निलंबित कर दिया। लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि क्या इस पूरे प्रकरण के लिए केवल एक निचले स्तर के कर्मचारी को ही ज़िम्मेदार ठहराना न्यायसंगत है? या फिर पर्दे के पीछे कुछ और बड़ी लापरवाहियाँ या मिलीभगत छिपी हैं?
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि सालिग राम केवट ने 2 मई की रात को बिना किसी को सूचना दिए दस्तावेजों को स्कूल परिसर से बाहर ले जाकर जलाया। यह बात वायरल वीडियो और एक रिपोर्ट से सामने आई, जिसके आधार पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
हालांकि सवाल यह है कि क्या कोई अकेला भृत्य इतने महत्वपूर्ण दस्तावेजों तक पहुंच सकता है? क्या स्कूल प्रशासन और कार्यालय स्टाफ को इस गतिविधि की जानकारी नहीं थी? प्राचार्य, बाबू एवं अन्य कर्मचारी क्या इतने असावधान थे कि उन्हें दस्तावेजों की चोरी और जलाए जाने की भनक तक न लगी?
सूत्रों का मानना है कि यह मामला गहराई से जांचे जाने की ज़रूरत है। हो सकता है कि यह “रिकॉर्ड नष्ट” करने की कोई सुनियोजित कोशिश हो, जिससे किसी पूर्व अनियमितता या घोटाले के सबूत मिटाए जा रहे हों। ऐसे में सिर्फ एक भृत्य को बलि का बकरा बनाना सच्चाई पर पर्दा डालने जैसा प्रतीत होता है।
शिक्षा विभाग को चाहिए कि मामले की निष्पक्ष और व्यापक जांच करवाई जाए, जिसमें उच्च स्तर के अधिकारियों की भूमिका भी खंगाली जाए। कहीं ऐसा न हो कि जिम्मेदारी ऊपर की गलियों में खो जाए और दोष सिर्फ नीचे वाले कर्मचारी पर डाल दिया जाए।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Join us on:

Leave a Comment

error: Content is protected !!