माढा गणेशखेड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक सवार पिता-पुत्र व दो मासूम बच्चियों की मौत, लोगों की संवेदनहीनता ने झकझोरा

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | शनिवार दोपहर रन्नौद थाना क्षेत्र के माढा गणेशखेड़ा पेट्रोल पंप के पास एक हृदयविदारक सड़क हादसे में बाइक सवार एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई। मृतकों में दो मासूम बच्चियां, उनका पिता और दादा शामिल हैं। हादसे के बाद सड़क पर तड़पते लोगों की मदद करने के बजाय भीड़ सिर्फ वीडियो बनाती रही। यह संवेदनहीनता समाज के बदलते चेहरे को उजागर करती है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम खैरोना निवासी किशनलाल आदिवासी (60) अपने बेटे सियानंद और दो पोतियों पूनम (6) व कारा (4) के साथ शनिवार को बाइक से रन्नौद की ओर जा रहे थे। दोपहर करीब चार बजे वे जैसे ही माढा गणेशखेड़ा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक कार से उनकी बाइक भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार चारों लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद चारों की हालत गंभीर थी और वे मरणासन्न अवस्था में पड़े थे। सबसे दुःखद बात यह रही कि मौके पर मौजूद लोगों में से कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। एक बालिका की सांसें चल रही थीं, लेकिन लोगों ने उसे अस्पताल ले जाने के बजाय मोबाइल से वीडियो बनाना ज्यादा जरूरी समझा।
कुछ देर बाद रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने तुरंत चारों को बदरवास अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।
यह हादसा सिर्फ तेज रफ्तार या ट्रैफिक नियमों की अनदेखी का नतीजा नहीं, बल्कि समाज की संवेदनहीनता का भी आईना है। घटनास्थल पर एक मासूम बच्ची की सांसें चल रही थीं, परंतु लोग तमाशबीन बने रहे। यदि समय रहते उसे अस्पताल पहुंचाया जाता, तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी।
समाज को यह सोचने की जरूरत है कि क्या हमारा मानवीय संवेदनाओं से नाता अब सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित रह गया है? क्या अब किसी की जान बचाने से ज्यादा अहम वीडियो बनाना हो गया है? यह हादसा एक चेतावनी है—जिसका जवाब हमें अपने व्यवहार में बदलाव लाकर देना होगा।

इनका कहना:

दुर्घटना की सूचना मिलते ही हम तुरंत मौके पर पहुंचे और चारों को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में पिता-पुत्र व पुत्र की दोनों बेटियां शामिल है। मामले की जांच कर रहे है।

अरविंद चौहान, थाना प्रभारी, रन्नौद


ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Join us on:

Leave a Comment

error: Content is protected !!