रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले के संकुल केंद्र खनियाधाना में शिक्षा विभाग की लापरवाही एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां स्कूल का महत्वपूर्ण रिकॉर्ड संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल परिसर के बाहर पड़ा मिला। ग्रामीणों ने जब दस्तावेज़ों का बिखरा ढेर देखा तो तुरंत उसका वीडियो बनाकर जिम्मेदार अधिकारियों को भेजा। मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह रिकॉर्ड रात्रि ड्यूटी पर तैनात चौकीदार सालिगराम केवट द्वारा बाहर फेंका गया। घटना के समय संकुल प्राचार्य रेणुका श्रीवास्तव स्वास्थ्य कारणों से शिवपुरी से बाहर इलाज के लिए गई हुई थीं। उन्होंने स्कूल का चार्ज वर्ग-1 शिक्षक दीपक जाटव को सौंप रखा था।
प्राचार्य रेणुका श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें जैसे ही रिकॉर्ड स्कूल के बाहर फेंके जाने की सूचना मिली, उन्होंने तत्काल मामले की जांच कराई और खनियाधाना थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि यह रिकॉर्ड चौकीदार सालिगराम केवट द्वारा स्कूल के बाहर निकाला गया, जो कि पहले भी स्कूल में चोरी जैसी गतिविधियों में शामिल रहा है। दुर्भाग्यवश, पूर्व में उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे उसने दोबारा ऐसा दुस्साहस करने की हिम्मत जुटा ली।
प्राचार्य के अनुसार, सालिगराम शराब पीने का आदी है और आशंका है कि उसने रिकॉर्ड को कबाड़ समझकर बेचने का प्रयास किया होगा ताकि उसे कुछ पैसे मिल सकें। सूत्रों का कहना है कि यदि यह रिकॉर्ड रात के समय बाहर फेंका गया, तो उसकी भनक किसी को भी नहीं लगती और यह विभागीय रिकॉर्ड हमेशा के लिए गायब हो सकता था। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं यह रिकॉर्ड जानबूझकर नष्ट करने का प्रयास तो नहीं था, ताकि किसी पुराने गवन या घोटाले के साक्ष्य मिटाए जा सकें।
इस पूरे मामले पर खनियाधाना टीआई सुरेश शर्मा ने कहा, “हमारे पास स्कूल की तरफ से शिकायत आई है कि चौकीदार सालिगराम ने स्कूल का रिकॉर्ड स्कूल के बाहर फेंका था। यदि जांच में यह पाया जाता है कि कोई दस्तावेज़ कम है, तो इसके लिए वही जिम्मेदार होगा।”
इस घटना ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर रिकॉर्ड जैसी महत्वपूर्ण वस्तुओं की सुरक्षा को लेकर विभाग उदासीन दिखाई देता है, वहीं दूसरी ओर एक शराबी चौकीदार पर वर्षों से भरोसा किया जा रहा था, जो अब विभाग के लिए भारी पड़ सकता है।
विभागीय सूत्रों की मानें तो यदि रिकॉर्ड में कोई भी अभाव पाया गया, तो सालिगराम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और चौकीदार से पूछताछ की जा रही है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
884