✍️ रिपोर्ट : अतुल कुमार जैन
मुंबई | जैन परंपरा और विरासत को समर्पित एक विशेष अवसर पर डॉ. कल्याण गंगवाल को ‘लाइफटाइम जिन धर्म इंफ्लुएंसर’ (Lifetime Jin Dharm Influencer) की प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित किया गया। यह आयोजन मुंबई के प्रसिद्ध मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ, जहाँ अखिल भारतीय दिगंबर जैन महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्री निर्मल सेठी की पुण्यतिथि को जैन विरासत दिवस (Jain Heritage Day) के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर डॉ. गंगवाल और उनकी धर्मपत्नी चंद्रकला गंगवाल को न केवल जिनधर्म के प्रभावशाली प्रचार-प्रसार हेतु ‘लाइफटाइम इंफ्लुएंसर’ (Lifetime Influencer of Jainism) की उपाधि दी गई, बल्कि ‘जीवन गौरव पुरस्कार’ (Lifetime Achievement Award) से भी नवाजा गया।
डॉ. कल्याण गंगवाल एक ऐसा नाम हैं जिन्हें आज भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में शाकाहार (Vegetarianism), जीवदया (Compassion for Life), और अहिंसा (Non-violence) के प्रचार-प्रसार के लिए जाना जाता है। अब तक वे 125 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों (125+ National and International Awards) से सम्मानित हो चुके हैं।
वर्ष 1995 में उन्हें शांति सागर पुरस्कार (Shanti Sagar Award) से सम्मानित किया गया था, जो कि पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा प्रदान किया गया था। अपने सम्मान के बारे में बोलते हुए डॉ. गंगवाल ने कहा कि “यह न केवल गौरव का क्षण है, बल्कि अब जिम्मेदारियाँ और भी बढ़ गई हैं।”
इस आयोजन ने न केवल जैन समुदाय में नया उत्साह और प्रेरणा जगाई, बल्कि यह दर्शाया कि जैन धर्म का वैश्विक प्रभाव और उसके प्रचारक किस स्तर पर समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
184