✍️ रिपोर्ट : सूरज मेहरा
ब्यावरा (राजगढ़) | अक्षय तृतीया के पुण्य पर्व पर पशुपति नाथ की पावन धरा ने एक बार फिर सामाजिक एकता और समर्पण की अद्भुत मिसाल पेश की। भारतीय तेलिक साहू राठौर महासभा के तत्वावधान में 5वां निःशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन (Free Ideal Mass Wedding) बड़े ही भव्य और गरिमामयी तरीके से संपन्न हुआ।
इस आयोजन में देशभर से समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों और गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। कैबिनेट मंत्री श्री नारायण सिंह पवार, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रविकरण साहू, राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र साहू, जनगणना प्रकोष्ठ संयोजक सत्येंद्र साहू, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एस.पी. गुप्ता, भांडुप युवा अध्यक्ष आनंद गुप्ता समेत कई प्रमुख हस्तियाँ मौजूद रहीं।
मुख्य आकर्षण: वर-वधुओं के लिए ‘आधुनिक लिफ्ट झूला’ जयमाला मंच
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा – ‘आधुनिक लिफ्ट झूला’ (Modern Lift Swing), जिस पर वर-वधुओं ने जयमाला कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अनोखे मंच ने सभी उपस्थितजनों का ध्यान आकर्षित किया और विवाह को और भी यादगार बना दिया।
कैबिनेट मंत्री ने की ₹5 लाख की घोषणा, मां कर्मा धाम को मिलेगा लाभ
कैबिनेट मंत्री श्री नारायण सिंह पवार ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए ‘मां कर्मा धाम’ (Maa Karma Dham) के लिए ₹5 लाख देने की घोषणा की। साथ ही सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं।
सम्मान और सौहार्द से भरा माहौल
कार्यक्रम के आयोजक नरेंद्र साहू, अध्यक्ष मांगीलाल साहू और जिलाध्यक्ष रामबाबू साहू ने सभी मेहमानों का साफा पहनाकर व मां कर्मा देवी की छवि भेंट कर सम्मानित किया। संचालन की ज़िम्मेदारी कुमारी रानू साहू और विनोद जी ने सफलतापूर्वक निभाई।
समारोह में कैलाश बिजाले, नंदू साहू, पवन साहू, भूपेंद्र साहू, संतोष मासाब समेत आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने उपस्थितजन और दानदाताओं का आभार प्रकट किया।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
75