✍️ रिपोर्ट : अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | Shivpuri Murder Mystery) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड (Brutal Murder Case) सामने आया है। 25 वर्षीय राहुल चौधरी की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को जलाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने इस अंधे कत्ल (Blind Murder) की परतें महज़ 24 घंटे में उधेड़ दीं।
इस खौफनाक मर्डर की गुत्थी एक अफेयर (Illicit Affair) की कड़ी से जुड़ती है, जो आरोपी की मुंह बोली बहन के साथ मृतक की नज़दीकियों से शुरू हुई थी।
हत्या के बाद आरोपी कार में शव को लेकर घंटों शहर में घूमते रहे, फिर उसे जलाकर पहचान मिटाने की नाकाम कोशिश की और यहां तक कि शादी में नए कपड़े पहनकर शामिल भी हुए।
शव मिला पुलिया के पास, चेहरा झुलसा हुआ
कोटा-झांसी हाइवे पर स्थित ग्राम सुजवाया की पुलिया के पास एक अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की हालत देखकर साफ था कि उसे पहचान छुपाने के मकसद से जलाया गया है। देहात थाना पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर जांच शुरू की। कुछ ही समय में मृतक की पहचान हुई — नाम था राहुल चौधरी (उम्र 25 वर्ष), निवासी जवाहर कॉलोनी, पुरानी शिवपुरी। राहुल की पहचान उसके भाई विकास उर्फ विक्की चौधरी ने की।
माँ और भाई ने जताया संदेह — एक विवाहित महिला पर थी नजर
मृतक के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाली एक विवाहिता पर संदेह जताया, जिससे राहुल की नज़दीकियाँ चर्चा का विषय बनी हुई थीं। यहीं से पुलिस को मिला पहला सुराग।
दोस्ती में दरार, फिर साजिश की शुरुआत
जांच में पता चला कि राहुल को आखिरी बार 27 अप्रैल को अपने दो दोस्तों — रविंद्र उर्फ बिट्टू परिहार और योगेन्द्र उर्फ छोटू जोशी — के साथ देखा गया था। दोनों आरोपी राहुल के करीबी दोस्त थे। पूछताछ में जब पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया तो दिल दहला देने वाली सच्चाई सामने आई।
बिट्टू परिहार की मुंह बोली बहन के साथ राहुल की नज़दीकियाँ इन दोनों को नागवार गुजर रही थीं। राहुल न केवल दोस्त की बहन के साथ अफेयर में था, बल्कि खाना-पीना करते वक्त भी उसका मजाक उड़ाया करता था। यह बात रविंद्र के दिल में नफरत का ज़हर भर रही थी।
शराब, प्लान और कातिलों का खेल
27 अप्रैल की शाम, बिट्टू और छोटू ने राहुल को पार्टी के बहाने बुलाया और सुजुकी एक्सप्रेसो कार में बिठाकर शहर में घुमाते रहे। रात गहराते ही वे सतनवाड़ा के पावर हाउस मैदान में पहुंचे। वहां राहुल को चार बीयर की कैन पिलाई गईं। नशा गहरा हुआ तो दोनों ने चाकू से हमला कर राहुल को बुरी तरह घायल कर दिया। फिर सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी।
लाश के साथ शहर की सैर, फिर जलाने की नाकाम कोशिश
हत्या के बाद शव को कार की पिछली सीट पर रखा गया। सतनवाड़ा पेट्रोल पंप से दो लीटर पेट्रोल खरीदा गया और लाश को सुजवाया गांव के सुनसान इलाके में पुलिया के पास फेंक दिया गया। पहचान मिटाने के लिए राहुल की टी-शर्ट हटाकर शव पर पेट्रोल डालकर आग लगाई गई।
नए कपड़े पहनकर शादी में की एंट्री
हत्या के बाद आरोपी शिवपुरी लौटे। बिट्टू ने अपने दोस्त रिंकू से नए कपड़े लिए और खून से सने पुराने कपड़े सिंह निवास पुल के पास जला दिए। फिर वह शादी समारोह में शामिल हुआ ताकि हत्या के वक्त अपनी लोकेशन को वैध ठहरा सके।
मोबाइल तोड़ा, हथियार फेंके और बने आम नागरिक
शादी के बाद दोनों ने राहुल का मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को मरघट के पास फेंक दिया। फिर अपने-अपने घर लौट गए जैसे कुछ हुआ ही न हो।
जांच में जुटी पुलिस ने सबूतों के साथ किया पर्दाफाश
देहात थाना पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कार, चाकू, जला हुआ मोबाइल, जले हुए कपड़ों की राख और अन्य साक्ष्य आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिए हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब यह मामला न्यायालय में पेश किया जाएगा।
निश्चित ही यह मामला न सिर्फ एक घिनौनी हत्या की गवाही देता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे व्यक्तिगत रिश्ते, गलतफहमियाँ और सम्मान के नाम पर उठाए गए कदम एक दोस्त को कातिल बना सकते हैं। शिवपुरी पुलिस ने इस केस को बखूबी सुलझाकर यह साबित कर दिया है कि अपराध कोई भी हो, उसके पीछे की परतें जल्द ही उजागर हो जाती हैं।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
1,704