रिपोर्ट – राजू अतुलकर
रायसेन | जिले में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा को जड़ से खत्म करने के लिए अब धर्मगुरु भी आगे आ गए हैं। “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत रायसेन जिले में धर्मगुरुओं ने एक स्वर में बाल विवाह का विरोध करते हुए लोगों से इसे न करने की अपील की। मंदिरों के पुजारी, मस्जिदों के इमाम और शहर काजी ने न सिर्फ बाल विवाह को सामाजिक बुराई बताया, बल्कि कानून का पालन करने की भी सलाह दी।
धर्मगुरुओं ने ली जिम्मेदारी, लिया संकल्प
इस मुहिम के तहत जिले में “एक्सेस टू जस्टिस” कार्यक्रम की सहयोगी संस्था कृषक सहयोग संस्थान के साथ मिलकर धर्मगुरुओं ने बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाया। धर्मगुरुओं ने स्पष्ट किया कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है और इसमें शामिल सभी पक्षों पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान है। दोषी पाए जाने पर एक लाख रुपए तक जुर्माना और दो साल तक की सजा हो सकती है।
बाल विवाह—शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में बाधा
श्री हनुमान मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश शर्मा ने बाल विवाह को एक सामाजिक बुराई बताते हुए इसे जड़ से समाप्त करने की जरूरत बताई। पंडित घनश्याम शास्त्री ने कहा कि यह बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में बाधक है। गणेश मंदिर के पुजारी पवन शर्मा ने लोगों से कानूनन तय उम्र के अनुसार विवाह करने की अपील की, ताकि सजा और जुर्माने से बचा जा सके।
इस्लामी धर्मगुरुओं का भी समर्थन
शहर काजी जाहिर उद्दीन ने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह शरीअत और कानून दोनों के अनुसार सही नहीं है। शादी में भाग लेने वाले भी अपराधी माने जाएंगे। मोहम्मदी मस्जिद के इमाम मोहम्मद जैद और पक्की मस्जिद के मुफ्ती मोहम्मद कासिम ने भी यही संदेश दिया कि बाल विवाह शरीरिक नुकसान का कारण बनता है और यह कानूनन जुर्म है, इसलिए इसे रोकना जरूरी है।
धर्मगुरुओं की अपील—सूचना दें, चुप न रहें
यदि कहीं बाल विवाह की संभावना हो, तो आम नागरिक चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या एमरजेंसी नंबर 112 पर तुरंत सूचना दें। इस बात को धर्मगुरुओं ने भी दोहराया और लोगों से सहयोग की अपील की।
प्रशासन ने की पहल की सराहना
जिला समन्वयक अनिल भवरे ने कहा कि धर्मगुरुओं की भागीदारी सराहनीय है। “समाज में इनकी बात को गंभीरता से लिया जाता है, ऐसे में इनके द्वारा बाल विवाह के खिलाफ दिया गया संदेश दूरगामी असर डालेगा।” इस दौरान कृषक सहयोग संस्थान से जगदीश शर्मा, राजकुमार साहू और शिवनारायण सेन ने धर्मगुरुओं से अपील की कि वे बाल विवाह विरोधी मूवी में शामिल होकर जनजागरूकता बढ़ाएं।
रायसेन जिले में बाल विवाह रोकने की दिशा में यह पहल एक महत्वपूर्ण कदम है। धर्मगुरुओं की भागीदारी से समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा और आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर भविष्य मिलेगा।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: TEJAS REPORTER (ED)
Post Views: 25