रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | सीएम राइज स्कूल खनियांधाना में मंगलवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें खनियांधाना न्यायालय की न्यायाधीश माननीय आरती गौतम और माननीय मोनिका वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ अधिवक्ता श्री चौबे ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
शिविर के दौरान न्यायाधीश आरती गौतम ने छात्रों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि किस प्रकार फोन कॉल, सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से ठगी की घटनाएं होती हैं। उन्होंने अपने स्वयं के अनुभव को साझा कर छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी।
वहीं, न्यायाधीश मोनिका वर्मा ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कई छात्र बिना लाइसेंस व बीमा के वाहन चला रहे हैं, जो न केवल अवैध है बल्कि खतरनाक भी। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे अपने घरों में वाहन बीमा की अनिवार्यता के बारे में चर्चा करें और जिम्मेदार नागरिक बनें।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने न्यायाधीशों से कानून, न्यायपालिका और अधिवक्ता बनने की प्रक्रिया को लेकर सवाल पूछे, जिनका जवाब उन्होंने सरल और प्रेरणादायक तरीके से दिया। न्यायाधीश महोदया ने विद्यालय में पुनः आने की इच्छा भी जाहिर की, जिससे छात्रों में उत्साह की लहर दौड़ गई।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्राचार्य टेकचंद जैन द्वारा किया गया। उन्होंने न्यायाधीशों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका समय-समय पर मार्गदर्शन बच्चों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा।
अंत में विद्यालय के व्यवसायिक प्रशिक्षक रोहित पाठक द्वारा न्यायाधीशों को विद्यालय का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: TEJAS REPORTER (ED)
Post Views: 33