रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले में विकास कार्यों की रफ्तार तेज करने के उद्देश्य से कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पीएम जनमन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना (आवास प्लस) की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ, परियोजना अधिकारी, सहायक यंत्री और उपयंत्री मौजूद रहे। कलेक्टर चौधरी ने कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि यदि समयसीमा में सुधार नहीं हुआ तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना के तहत चल रहे आवास निर्माण, सामुदायिक भवन, मल्टीपरपज सेंटर, जनमन आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, समग्र ई-केवाईसी, गौशाला एवं चारागाह निर्माण, नरेगा पोर्टल पर कार्यों की एंट्री जैसी गतिविधियों की भी गहन जांच की।
उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी इन महत्वपूर्ण योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी जनपद पंचायत सीईओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे अपने क्षेत्र में योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई तय है।
कम प्रगति वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश
कलेक्टर चौधरी ने बैठक के दौरान खासतौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (आवास प्लस) और पीएम जनमन आवास के कार्यों की कम प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने सभी जनपदों में ग्राम पंचायत स्तर पर अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नामांकित कर जिम्मेदारी सौंपी है।
जिन अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में प्रगति असंतोषजनक पाई गई है, उनके खिलाफ तुरंत नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पीएम आवास योजना के परियोजना अधिकारी को भी नोटिस जारी करने को कहा गया है।
कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि आगामी माह में प्रगति नहीं दिखाई गई, तो संबंधित जनपद सीईओ के खिलाफ भी उच्च स्तर पर कार्रवाई हेतु प्रस्ताव भेजा जाएगा।
रोजगार सहायकों पर होगी सख्त कार्रवाई
बैठक में कलेक्टर ने यह मुद्दा भी उठाया कि कई स्थानों पर रोजगार सहायक लाभार्थियों के आवास निर्माण कार्यों में फोटो अपलोड नहीं कर रहे हैं या फोटो अपलोड करने के बदले अवैध वसूली कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी किसी भी शिकायत पर दोषी रोजगार सहायक को तत्काल बर्खास्त किया जाएगा।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन हितग्राहियों के आवास स्वीकृत हो चुके हैं, उन्हें नियमानुसार समय पर सभी किस्तें जारी की जाएं ताकि आवास निर्माण कार्य में अनावश्यक देरी न हो।
जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की भी समीक्षा
कलेक्टर चौधरी ने जिले में चल रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सभी जल संरचनाओं को चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खेत तालाब, डगवेल और अन्य जल संचयन संरचनाओं का चिन्हांकन शीघ्रता से करें।
उन्होंने जनपद सीईओ को आदेशित किया कि वे अपने क्षेत्र के सभी सरपंचों के साथ बैठक करें और अमृत सरोवर तथा खेत तालाब निर्माण हेतु स्थलों का चयन कर समय पर प्रशासकीय और तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करें ताकि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके।
विशेष आधार शिविर लगाए जाएंगे
कलेक्टर ने बताया कि कई सहरिया समुदाय के पात्र हितग्राही केवल आधार अपडेट न होने के कारण योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। ऐसे में विशेष आधार शिविर आयोजित कर इन हितग्राहियों का आधार अपडेट कराया जाए ताकि उन्हें भी आवास जैसी योजनाओं का शीघ्र लाभ मिल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक जनपद पंचायत में विशेष ध्यान दिया जाए कि कोई पात्र हितग्राही बिना उचित कारण के वंचित न रहे।
आंगनवाड़ी निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश
बैठक के दौरान पीएम जनमन योजना के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा हुई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता या घटिया निर्माण की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
समग्र ई-केवाईसी पर भी जोर
बैठक में समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी की स्थिति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी पात्र हितग्राहियों का समग्र ई-केवाईसी कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए, ताकि उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके।
बैठक का समापन करते हुए कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि जिले के विकास कार्यों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर योजना का प्रभावी क्रियान्वयन समयसीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी माह में फिर से सभी कार्यों की समीक्षा की जाएगी और यदि संतोषजनक प्रगति नहीं दिखाई गई, तो जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई निश्चित है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
88