रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले में अवैध मादक पदार्थों और शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खनियांधाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना खनियांधाना पुलिस ने बीती रात कार्रवाई करते हुए 12 पेटी देशी प्लेन शराब और एक बुलेरो वाहन को जब्त किया। जब्त माल की कुल कीमत लगभग 10 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी पिछोर के निर्देशन में पुलिस टीम ने यह कार्यवाही अंजाम दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कस्बा गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी (क्रमांक UP-93 BW-7710) में大量 देशी शराब भरकर अछरौनी की ओर ले जाई जा रही है। सूचना पर तुरंत हरकत में आते हुए पुलिस टीम ने अछरौनी-नदनवारा रोड पर घेराबंदी की। कुछ ही देर में मुखबिर द्वारा बताए गए नंबर की बुलेरो गाड़ी आते दिखी।
पुलिस को देखकर गाड़ी चालक घबराकर वाहन से लगभग 50 मीटर पहले ही गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें पीछे की सीट पर 8 पेटी और बीच की सीट पर 4 पेटी देशी प्लेन शराब बरामद हुई। प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर देशी शराब भरे हुए थे। इस प्रकार कुल 600 क्वार्टर, यानी लगभग 108 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।
पुलिस ने मौके से बरामद बुलेरो वाहन और शराब को कब्जे में लेते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 189/2025, धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। आरोपी की पहचान धर्मपुरा, थाना मायापुर निवासी जितेन्द्र यादव उर्फ जीतू यादव के रूप में हुई है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश शर्मा के नेतृत्व में सउनि प्रवीण त्रिवेदी, सउनि राममसिंह भिलाला, सउनि गुलशन सोनकर, प्रआर जितेन्द्र रायपुरिया, प्रआर नीतू सिंह, आरक्षक अनूप, आरक्षक जयवीर, आरक्षक देवेश, आरक्षक बलराम तथा आरक्षक हेमसिंह की विशेष भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक राठौड़ ने इस सफलता के लिए टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए लगातार सघन चेकिंग और गश्त जारी रहेगी। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें इस तरह की कोई गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
289