रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी/ पिछोर | “एक देश एक चुनाव” विषय पर सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में युवाओं का जोश और जागरूकता देखने लायक थी। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के तत्वावधान में किया गया, जिसका उद्देश्य नागरिकों को चुनावी सुधारों और उनके सामाजिक-आर्थिक प्रभावों से अवगत कराना था।
कार्यशाला की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर तिलक, माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री भैयासाहब लोधी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव मौजूद रहीं। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा सिवहरे, उपाध्यक्ष पूनम सोनी और महिला शक्ति संगठन की कई कार्यकर्ता शामिल रहीं। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला मंत्री पूनम राजौरिया ने किया।
कार्यक्रम में “एक देश एक चुनाव” के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने बताया कि इससे चुनावी खर्च में भारी कमी आएगी, बार-बार आचार संहिता लागू होने से नीति निर्माण में जो रुकावट आती है, वह दूर होगी, साथ ही राजनीतिक स्थिरता और जवाबदेही बढ़ेगी। देशभर में संस्थानों का बेहतर उपयोग, व्यापक जनभागीदारी और रचनात्मक बहस की संस्कृति को बल मिलेगा। कार्यक्रम में सरकारी मशीनरी की कुशलता, भ्रष्टाचार में कमी और राष्ट्रीय एकता को मज़बूती जैसे मुद्दों पर भी संवाद हुआ।
कार्यशाला का प्रमुख आकर्षण “एक देश एक चुनाव” विषय पर संवाद प्रतियोगिता रही, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने विचारों से सभी को प्रभावित किया। प्रतियोगिता में राहिला खान ने प्रथम स्थान, कीर्ति जोशी ने द्वितीय स्थान और आरती त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में आयोजन प्रभारी श्रीमती पूनम राजौरिया ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोकतंत्र की जड़ों को मजबूती मिलती है और युवा पीढ़ी नीति निर्माण की प्रक्रिया से जुड़ती है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
114