मंडीदीप में शराब माफिया का कब्ज़ा: ठेकेदार ने नगर को बना दिया ‘आहाता’, महिलाओं और अभिभावकों में आक्रोश

SHARE:

रिपोर्ट: स्थानीय संवाददाता
रायसेन/मंडीदीप | मध्य प्रदेश सरकार एक ओर जहां शराब नियंत्रण और आबकारी नियमों के सख्त पालन की बात कर रही है, वहीं राजधानी के समीप स्थित औद्योगिक नगर मंडीदीप में हालात बिलकुल उलट हैं। यहां शराब माफिया का ऐसा वर्चस्व है कि पूरा नगर एक खुले ‘आहाते’ में तब्दील हो चुका है।
सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम शराबखोरी

नगर के मंगल बाजार मिनी बस स्टैंड चौराहे पर स्थित एक शराब दुकान के आसपास का पूरा क्षेत्र एक अनधिकृत आहाते जैसा दिखता है। यहाँ 24 घंटे शराबियों की भीड़ लगी रहती है।
महिला यात्रियों और स्कूली छात्राओं को छेड़छाड़, छींटाकशी और असुरक्षा का रोजाना सामना करना पड़ता है। बस स्टैंड के पास लगे खाने-पीने के ठेले और अंडों की दुकानों पर शराबी बेधड़क बैठते हैं, जिससे आमजन खासकर महिलाएं बेहद असहज हो जाती हैं।
प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन्होंने नगर पालिका और पुलिस प्रशासन को कई बार शिकायत दी है। नगर पालिका अध्यक्ष तक को इस समस्या से अवगत कराया गया, पर कार्रवाई के नाम पर अब तक कुछ नहीं हुआ।
चौंकाने वाली बात यह है कि प्रशासनिक अधिकारी इन्हीं रास्तों से रोजाना गुजरते हैं, लेकिन अवैध गतिविधियों पर आंखें मूंदे हुए हैं।
शराब साम्राज्य’ का विस्तार
सूत्रों के अनुसार, नगर में एक शराब ठेकेदार ने कई स्थानों पर अवैध कलारियां और शराब बिक्री केंद्र खुलवा रखे हैं।
नया पुरा ब्रिज के नीचे अवैध कलारी संचालित हो रही है।
ढाबों और होटलों पर भी खुलेआम शराब परोसी जा रही है।
रिहायशी इलाकों और गलियों तक में शराब बेची जा रही है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह अवैध धंधा प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है।
सरकार के नियमों की खुली अवहेलना
मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अनुसार:

सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीना दंडनीय अपराध है।
नियमों के तहत शराब दुकान के पास अहाता बनाना पूर्णतः प्रतिबंधित है।
दुकानदार को दुकान के बाहर शराब पीने की अनुमति देने पर लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है।
पुलिस को यह अधिकार है कि वह बिना वारंट के सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों को गिरफ्तार कर सके।
इसके बावजूद मंडीदीप में इन प्रावधानों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।
जनाक्रोश और आंदोलन की चेतावनी
नगरवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस अवैध शराब साम्राज्य पर लगाम नहीं लगाई गई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए अब चुप रहना संभव नहीं है।
अब देखना यह है कि प्रशासन और सरकार इस गंभीर मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं, या फिर मंडीदीप इसी तरह शराब माफिया के कब्ज़े में घिरा रहेगा।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

तेजस रिपोर्टर डिजिटल के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता में साल 2015 से सफर की शुरुआत की। अब समसामयिक विषयों पर खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!