नेशनल हेराल्ड घोटाले को लेकर भाजपा का प्रदर्शन, राहुल गांधी का पुतला दहन

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | नेशनल हेराल्ड घोटाले को लेकर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने शिवपुरी के माधव चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। जिला भाजपा अध्यक्ष जसवंत जाटव एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष नवनीत सेन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन कर विरोध जताया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव ने कहा कि नेशनल हेराल्ड घोटाला सिर्फ एक आर्थिक अनियमितता नहीं है, बल्कि यह नैतिक पतन, सार्वजनिक संसाधनों की लूट और राजनीतिक वंशवाद की चरम सीमा का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा राष्ट्रहित में दान की गई संपत्तियों को एक परिवार की निजी जागीर में बदल दिया। गांधी परिवार ने नेशनल हेराल्ड जैसे सार्वजनिक हित में संचालित संस्थान को निजी लाभ के साधन के रूप में इस्तेमाल किया।
जाटव ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के शेयर होल्डर वाली यंग इंडिया कंपनी को मात्र 50 लाख रुपये के मामूली निवेश पर एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की संपत्ति हस्तांतरित कर दी गई, जो कि दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, भोपाल और पटना जैसे बड़े शहरों में स्थित है। उन्होंने कहा कि यह सीधा-सीधा धोखाधड़ी और सार्वजनिक संस्थाओं पर कब्जा जमाने की साजिश है।
भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस अब लोकतांत्रिक पार्टी न रहकर एक पारिवारिक कंपनी बन गई है, जिसका उद्देश्य केवल एक परिवार के हितों की रक्षा करना है, न कि देश या जनता की सेवा।
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सोनू बिरथरे, गगन खटीक, उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, जिला कोषाध्यक्ष सक्षम जैन, युवा मोर्चा अध्यक्ष नवनीत सेन, कार्यालय मंत्री राजीव जैन, जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडोतिया, जितेंद्र राठौर, आशीष बिंदल, जिला महामंत्री मयंक दीक्षित, जिला मंत्री अमन मिश्रा, विवेक उपाध्याय, निकेतन शर्मा, राहुल खटीक, जय शर्मा, धर्मेंद्र त्यागी, राहुल धुलिया, गौरव रहोरा, शिवम शर्मा, आकाश राठौर, प्रशांत राठौर और हर्ष जैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदर्शन के अंत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस पार्टी ने जनता के सवालों का जवाब नहीं दिया और गांधी परिवार पर लगे आरोपों की सफाई नहीं दी, तो आने वाले दिनों में और उग्र आंदोलन किए जाएंगे।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!