रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | बामौरकला थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिछोर-चंदेरी मार्ग पर स्थित मसीद घाट पुल के पास सोमवार सुबह एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। युवक के सिर पर गहरी चोट के निशान हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी भारी वाहन ने उसे कुचल दिया।
स्थानीय लोगों ने जब शव को सड़क किनारे देखा, तो तुरंत बामौरकला पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। युवक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है और न ही घटनास्थल पर कोई पहचान पत्र बरामद हुआ है।
पुलिस का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया दुर्घटना का प्रतीत होता है, लेकिन अन्य संभावनाओं को भी नजरअंदाज नहीं किया जा रहा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और रात्रिकालीन निगरानी की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
692