रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले के मुहारीकला में केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन पर गांव ने ऐतिहासिक स्वागत किया। जैसे ही सिंधिया का काफिला गांव पहुंचा, डीजे की गूंज और उत्साहित जयघोषों से माहौल गूंज उठा। सिंधिया फैंस क्लब के कार्यकर्ताओं ने उन्हें भव्य पुष्प वर्षा, फूल मालाओं और गर्मजोशी से स्वागत कर जोरदार अभिनंदन किया।
गांव की महिलाओं ने पारंपरिक आरती उतारकर अपना सम्मान प्रकट किया, जिससे पूरे कार्यक्रम में सांस्कृतिक गरिमा का भाव नजर आया।
इस अवसर पर सूर्या जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवा सूर्या ने गांव की बढ़ती आबादी और विकास की जरूरतों को लेकर केंद्रीय मंत्री से शासकीय महाविद्यालय और विवाह घर की स्थापना की मांग की। सिंधिया ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही खास—
इस आयोजन में पिछोर विधायक प्रीतम लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद सिंह यादव सहित अनेक प्रमुख चेहरे उपस्थित रहे।
अन्य गणमान्य नागरिकों में सरपंच सूरज बाई लोधी, रानू जैन, मोहित त्रिवेदी, सुरेंद्र सिंह लोधी (विश्व हिंदू परिषद), विजय राम लोधी, अशोक विश्वकर्मा, बंटी खान, नरेश लोधी, राजेश लोधी, आशीष जैन, दिग्विजय सिंह लोधी, शिवा सोनी, गौतम सोनी, राहुल योगी, अजय विश्वकर्मा, अमन विश्वकर्मा, प्रदीप झा, अरुण झा, अभिषेक योगी, शशांक जैन, संजीव झा, सतीश साहू, कुलदीप योगी, दीपेश सोनी, वीरन यादव, गोलू केवट, शिवम लोधी और विमल अहिरवार शामिल रहे।
गांववासियों ने इस अवसर को त्योहार की तरह मनाया और सिंधिया को विकास की नई उम्मीद के रूप में देखा।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
138