रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप, जिला रायसेन।
नगर की एकमात्र जीवदया संस्था सर्वोदय सामाजिक संस्था द्वारा महावीर जयंती (10 अप्रैल) एवं हनुमान जयंती (12 अप्रैल) के पावन अवसर पर नगर क्षेत्र में संचालित समस्त मांस एवं मछली की दुकानों को एक दिवस के लिए बंद रखने का आग्रह किया गया था। संस्था का यह निवेदन धार्मिक भावनाओं के सम्मान और सामाजिक सौहार्द की भावना को ध्यान में रखते हुए किया गया था।
संस्था ने नगर पालिका परिषद मंडीदीप को प्रेषित पत्र में स्पष्ट किया कि:
“महावीर जयंती जैन समाज का एक प्रमुख पर्व है, जो अहिंसा, करुणा और संयम का संदेश देता है। इस दिन नगर में मांस और मछली जैसी अहिंसक गतिविधियों का संचालन श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत कर सकता है।
इसी प्रकार हनुमान जयंती पर भी नगरवासी भक्ति, शुद्धता और संयम के साथ पर्व मनाते हैं। अतः इन दोनों पवित्र अवसरों पर नगर की सभी मांस-मछली की दुकानें बंद रखी जाएं, ताकि धार्मिक भावनाओं का सम्मान बना रहे।”
इस निवेदन पर विचार करते हुए नगर पालिका परिषद मंडीदीप ने संबंधित दोनों तिथियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
सर्वोदय सामाजिक संस्था ने नगरपालिका परिषद मंडीदीप का इस सहृदय निर्णय हेतु हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया है। संस्था ने इसे नगर में शांति, सद्भाव और धार्मिक समरसता बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।
इसके साथ ही संस्था ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं नगरवासियों से भी आग्रह किया है कि वे इस पहल में सहभागिता कर समाज में अहिंसा, सौहार्द और पारस्परिक सम्मान की भावना को और अधिक मजबूत करें।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
112