रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
पिछोर (शिवपुरी) | भीषण गर्मी और बढ़ते जलसंकट को देखते हुए पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए अपनी विधायक निधि से खरीदे गए छह पानी के टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे पिछोर रेस्टहाउस डाक बंगले परिसर में आयोजित किया गया, जहां विधायक ने टैंकरों को रवाना करते हुए जल संकट से जूझ रही ग्राम पंचायतों को राहत पहुंचाने का भरोसा दिलाया।
विधायक लोधी ने बताया कि पिछोर एवं खनियाधाना जनपद की जिन ग्राम पंचायतों में जल संकट गंभीर होता जा रहा है, उनमें वाचरोन, बमेरा, अमुहाय, नयागांव, गूड़र और दबिया जगन शामिल हैं।
इन छह पंचायतों में प्रत्येक को एक-एक पानी का टैंकर भेजा गया है। इसके पहले भी नौ ग्राम पंचायतों में पानी के टैंकरों का वितरण किया जा चुका है, जिससे अब तक कुल 15 टैंकर ग्रामीण इलाकों में भेजे जा चुके हैं।
विधायक ने बताया कि इन टैंकरों की खरीद पर उनकी विधायक निधि से कुल 1 लाख 75 हजार रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि उनके कार्यकाल के दौरान पिछोर क्षेत्र की जनता को किसी भी बुनियादी समस्या का सामना न करना पड़े—चाहे वह पानी की किल्लत हो, बिजली की अनियमितता या स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी।
प्रीतम सिंह लोधी ने यह भी कहा, “हमारे क्षेत्र की जनता को पानी के लिए परेशान होना पड़े, यह हमसे देखा नहीं जाता। इसलिए मैंने पहल करते हुए खुद की विधायक निधि से यह टैंकर खरीदे हैं और उन्हें तत्काल जरूरतमंद ग्राम पंचायतों में रवाना किया है। भविष्य में यदि और टैंकरों की आवश्यकता हुई, तो हम और भी व्यवस्था करेंगे।”
इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
126