रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
खनियाधाना | शिक्षा जगत में 39 वर्षों तक अपनी निःस्वार्थ सेवाएं देने के उपरांत शिक्षक सुरेश देव पांडे के सेवानिवृत्त होने पर सनराइज एजुकेशन एकेडमी में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए आयोजित भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायक धीरज कांत मिश्रा की मधुर प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।
समारोह में सुरेश देव पांडे एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ममता पांडे का मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ शिवपुरी के पदाधिकारियों द्वारा पारंपरिक विधि से पुष्पहार, शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों, परिजनों एवं मित्रों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी खास बना दिया। सेवानिवृत्त एसोसिएशन खनियाधाना के रामगोपाल स्वर्णकार, सुरेश चंद्रसाव, जय कुमार जैन सहित अनेक सदस्यों ने सम्मान व्यक्त किया।
शिक्षा विभाग के अधिकारी संजय भदौरिया ने पांडे जी से निवेदन किया कि वे अपनी सेवानिवृत्ति के बाद भी आदिवासी बस्तियों में शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु समयदान दें, ताकि शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूलों की ओर प्रेरित किया जा सके।
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रही धीरज कांत मिश्रा की भजन और ग़ज़ल संध्या, जिसमें दर्शकों की विशेष फरमाइश पर कई लोकप्रिय भजन प्रस्तुत किए गए। सुर और ताल की इस रंगीन शाम ने सभी उपस्थित लोगों के मन को छू लिया।
समारोह के अंत में आयोजित स्वरुचि भोज में सभी आमंत्रित अतिथियों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हुए इस भावभीनी विदाई को और भी आत्मीय बना दिया।
इस विशेष आयोजन में सुरेश दुबे (प्रांतीय संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच), जनपद उपाध्यक्ष संजय शर्मा, नायब तहसीलदार रामनरेश आर्य, बीआरसी संजय भदौरिया, शिक्षाविद हरिराम गुप्ता, संकुल प्राचार्य राम गोपाल शर्मा, अनिल यादव, टेकचंद जैन समेत शिक्षा विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस गरिमामय आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि शिक्षक का योगदान केवल स्कूल तक सीमित नहीं होता, बल्कि वह समाज निर्माण की नींव होता है। सुरेश देव पांडे की सेवाओं को सभी ने सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ससम्मान विदा किया।
@पढ़ें पूरी खबर सिर्फ *तेजस रिपोर्टर* पर।
www.tejasreporter.com
गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज।
✍🏻 *Editor in chief* :
PANKAJ JAIN
✒️ *अ.संवाददाता* : अतुल कुमार जैन
*कार्यालय : 6262013334*
🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए *डाउनलोड करें*
👉🏻 *दैनिक तेजस रिपोर्टर* का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल www.tejasreporter.com को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट ।
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें ।
*अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में-*
हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें ।
*नोट* : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
167