रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | नवीन शिक्षा सत्र की शुरुआत के साथ ही स्कूलों में अनुशासन और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खनियाधाना में जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार के निर्देश पर बड़ा अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बीआरसीसी संजय भदोरिया के मार्गदर्शन में समस्त बीएसी व सीएसी ने एक साथ 47 विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसमें से 9 विद्यालय बंद मिले, जबकि 38 स्कूल संचालित अवस्था में पाए गए।
निरीक्षण के दौरान बंद पाए गए विद्यालयों के शाला प्रभारी व समस्त स्टाफ के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है। वेतन रोकने एवं कटौती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा, अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
चिन्हित स्कूलों की जांच में सामने आए तथ्य
बीआरसीसी द्वारा अपार आईडी व अन्य विभागीय पोर्टल पर पीछे रह गए स्कूलों की पहचान कर पहले चरण में 47 शालाओं को निरीक्षण के लिए चिन्हित किया गया।
जन शिक्षकों को इन स्कूलों की निगरानी के लिए विशेष रूप से आवंटित किया गया था।
शा.प्रा.वि. लोटन, दुर्गापुर, बेलबावड़ी, हुरी, रामनगर, ढोगा, बलारिया, दुर्गापुर (लखारी) आदि विद्यालय बंद पाए गए।
इस दौरान विद्यालयों में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के खिलाफ अप्रैल माह के वेतन पर रोक लगाने की कार्रवाई की गई है।
वहीं अन्य विद्यालय, जैसे मायापुर, हनुमानखेड़ा, आदि में निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की गई और उन्हें समयसीमा में विभागीय कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
अभियान रहेगा जारी – प्रतिदिन 50 स्कूलों का लक्ष्य
इस व्यापक अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे बीएसी सत्येंद्र जैन, हारून खान, कृष्णपाल यादव, संतोष शर्मा और लोकेन्द्र लोधी ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। हर दिन 50 विद्यालयों के निरीक्षण का लक्ष्य रखा गया है। अपार आईडी सहित विभागीय पोर्टल पर लापरवाही बरतने वाले विद्यालयों की विशेष निगरानी की जा रही है।
शिक्षा की गुणवत्ता और शासकीय स्कूलों में उत्तरदायित्व तय करने की दिशा में यह अभियान मील का पत्थर साबित हो सकता है। खनियाधाना में एक साथ हुए इस निरीक्षण ने जहां अनुशासन की नई लकीर खींची है, वहीं लापरवाही बरतने वालों को भी सख्त संदेश दिया है कि अब शिक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
@पढ़ें पूरी खबर सिर्फ *तेजस रिपोर्टर* पर।
www.tejasreporter.com
गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज।
✍🏻 *Editor in chief* :
PANKAJ JAIN
✒️ *अ.संवाददाता* : अतुल कुमार जैन
*कार्यालय : 6262013334*
🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए *डाउनलोड करें*
👉🏻 *दैनिक तेजस रिपोर्टर* का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल www.tejasreporter.com को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट ।
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें ।
*अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में-*
हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें ।
*नोट* : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
1,082