रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
अशोक नगर। मध्यांचल तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने विजय धुर्रा को प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया है। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष डी. के. जैन ने कहा कि “तीर्थ क्षेत्रों का विकास संतों की कृपा से हो रहा है, और इसमें तीर्थ क्षेत्र कमेटी पूरी तरह समर्पित है।” इसी कड़ी में उपाध्यक्ष विपिन सिंघई को तीर्थ क्षेत्र पर तेजी से कार्य करने की शपथ दिलाई गई।
महा शांति धारा से गूंजा तीर्थ क्षेत्र
आज प्रातः काल में थूवोनजी के खड़े बाबा भगवान आदिनाथ स्वामी का महा शांति धारा और इंद्रों द्वारा अभिषेक किया गया। इस शुभ अवसर का सौभाग्य मध्यांचल तीर्थ कमेटी के अध्यक्ष डी. के. जैन, महामंत्री राजकुमार घाटे, कोषाध्यक्ष संतोष पापड़ीवाल, अशोक जैन, डॉ. पंकज जैन और संतोष जैन सहित अन्य श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ। इस दौरान तीर्थ कमेटी शिरोमणि संरक्षक पद्म कुमार वाझल, उपाध्यक्ष विपिन सिंघई, महामंत्री मनोज भैसरवास, जैन समाज उपाध्यक्ष प्रदीप तारई और मंत्री विजय धुर्रा समेत अन्य गणमान्य अतिथियों का सम्मान किया गया।
तीर्थ क्षेत्र के विकास का श्रेय संतों की कृपा को – विजय धुर्रा
नवनियुक्त प्रवक्ता विजय धुर्रा ने अपने संबोधन में कहा कि “परम पूज्य आध्यात्मिक संत निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्री सुधासागरजी महाराज के चरण जहां पड़ते हैं, वहां विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। आज इस तीर्थ क्षेत्र में जो उन्नति दिख रही है, वह उन्हीं की प्रेरणा और आशीर्वाद का परिणाम है।”
मध्यांचल तीर्थ क्षेत्र कमेटी के उपाध्यक्ष विपिन सिंघई ने बताया कि “गुरुजी के मार्गदर्शन के बाद सबसे पहले तीर्थ क्षेत्र में आवास व्यवस्था को सुधारने का लक्ष्य रखा गया, फिर संत शाला, श्री सुधा सागर आहार निलय का निर्माण किया गया और यह विकास कार्य लगातार जारी है।”
मुनि संघ और आर्यिका माताजीओं का कल होगा आगमन
दर्शनोदय तीर्थ थूवोनजी कमेटी के प्रचार मंत्री विजय धुर्रा ने जानकारी दी कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनिश्री नीरज सागर जी महाराज, मुनिश्री निरमद सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री सविनय सागर जी महाराज और क्षुल्लक श्री समन्वय सागर जी महाराज ससंघ कल प्रातः काल में शिवपुरी, रन्नौद, खनियांधाना, गोला, कोट, बामोर होते हुए थूवोनजी में मंगल प्रवेश करेंगे।
इसके साथ ही चार आर्यिका माताजीओं का भी चंदेरी से पदविहार करते हुए थूवोनजी आगमन होगा। तीर्थ क्षेत्र में इस अवसर को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है और विशेष तैयारियां की जा रही हैं।
तीर्थ विकास की नई दिशा
थूवोनजी तीर्थ क्षेत्र का चहुंमुखी विकास मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज के मार्गदर्शन में हो रहा है। यह तीर्थ क्षेत्र कई ऐतिहासिक और धार्मिक चातुर्मास का साक्षी रहा है, और अब यह पूरे जैन समाज के लिए प्रेरणा का केंद्र बन रहा है।
मध्यांचल तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने तीर्थ को और अधिक विकसित करने की प्रतिबद्धता दोहराई है और कहा है कि यह कार्य लगातार जारी रहेगा। भविष्य में तीर्थ क्षेत्र को और अधिक सुव्यवस्थित करने और सुविधाओं का विस्तार करने की योजना भी बनाई जा रही है।
श्रद्धालुओं में उत्साह, तीर्थ क्षेत्र पर होगा भव्य आयोजन
मुनि संघ और आर्यिका माताजीओं के आगमन को लेकर थूवोनजी तीर्थ क्षेत्र में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। श्रद्धालु इस पुण्य अवसर का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में तीर्थ स्थल पर पहुंचने वाले हैं।
तीर्थ क्षेत्र में होने वाले इस महान धार्मिक आयोजन को लेकर जैन समाज और अन्य श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। यह कार्यक्रम न केवल तीर्थ क्षेत्र के महत्व को बढ़ाएगा, बल्कि इसके विकास में भी एक नया अध्याय जोड़ेगा।
@पढ़ें पूरी खबर सिर्फ *तेजस रिपोर्टर* पर।
www.tejasreporter.com
गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज।
✍🏻 *Editor in chief* :
PANKAJ JAIN
✒️ *अ.संवाददाता* : अतुल कुमार जैन
*कार्यालय : 6262013334*
🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए *डाउनलोड करें*
👉🏻 *दैनिक तेजस रिपोर्टर* का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल www.tejasreporter.com को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट ।
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें ।
*अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में-*
हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें ।
*नोट* : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
176