रिपोर्ट-राकेश कुमार जैन
रायसेन | जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 24 लाख रुपये की चोरी का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर की गई।
11 मार्च 2025 को फरियादी मोहम्मद जफर खान निवासी पुरानी तहसील मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके ग्राम बरोदा स्थित खेत में खड़ा स्वराज ट्रैक्टर 744, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये थी, चोरी हो गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार के मार्गदर्शन में एसडीओपी प्रतिभा शर्मा तथा थाना प्रभारी संदीप चौरसिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में सहायक उपनिरीक्षक सतीश जालान, मुकेश चौरसिया, प्रधान आरक्षक संजीव धाकड़, और आरक्षक आर. शशांक शामिल थे।
तकनीकी जांच और गिरफ्तारी
सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया:
-
कृष्ण पाल सिंह राजपूत (28 वर्ष), निवासी तालाब मोहल्ला, रायसेन
-
चंपालाल वंशकार उर्फ भालू (32 वर्ष), निवासी पटेल नगर, रायसेन
-
दौलत सिंह बेरागी (20 वर्ष), निवासी ग्राम रमा सिया
पूछताछ में इन आरोपियों ने चोरी की बात कबूल की, जिसके बाद पुलिस ने इनके पास से दो ट्रैक्टर, ट्रैक्टर ब्लेड, तीन मोटरसाइकिल और अन्य चोरी का सामान बरामद किया, जिसकी कुल कीमत 24 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस टीम को सम्मान
जांच टीम की प्रभावशाली कार्रवाई को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने 10,000 रुपये का इनाम और प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है।
इस तरह की त्वरित पुलिस कार्रवाई से अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है और जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हो रही है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
127