भाईचारे और उल्लास का संगम बना ‘रंग बरसे’ होली मिलन समारोह, शहर की जानी-मानी हस्तियां रहीं मौजूद

SHARE:

रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | रंगों का त्यौहार होली, जो अपने उल्लास और प्रेम के रंगों से समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देता है, शिवपुरी में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस क्रम में ‘गूंजता भारत’ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह ‘रंग बरसे’ राजमहल मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ। यह आयोजन न केवल रंगों से सराबोर था, बल्कि संगीत, नृत्य, गेम्स, लकी ड्रा और पारंपरिक व्यंजनों के साथ एक यादगार उत्सव बन गया।
भगवान गणपति की वंदना से शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणपति की वंदना और पूजन के साथ किया गया। इसके बाद छोटी बालिका आराध्या शर्मा ने गणेश वंदना पर एक सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। इस पावन शुरुआत के बाद विनीत डांस अनलिमिटेड की टीम ने होली से जुड़े सुगम गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया और पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया।
लकी ड्रा में बंटे आकर्षक उपहार
इस होली मिलन समारोह में भाग्यशाली विजेताओं के लिए लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया, जिसमें 20 से अधिक विजेताओं को विभिन्न उपहार प्रदान किए गए।
सबसे बड़ा लकी ड्रा इलेक्ट्रिक स्कूटी था, जिसे गिर्राज बंसल ने प्रायोजित किया था। यह स्कूटी कपिल, जो कि परचूने की दुकान में काम करता है, ने जीती। अन्य लकी ड्रा विजेताओं में—
सफारी सूटकेस – अधिवक्ता चंद्रभान सिकरवार
बोट स्मार्ट वॉच – गणेश कोठारी
ट्रॉली बैग – आरती रजक
इंडक्शन चूल्हा – हिमांशी अटेरिया (सेंट्रल बैंक कर्मी)
डिनर सेट – रेणु सिंघल
इसके अलावा, हर पांच मिनट में विभिन्न उपहारों की बौछार होती रही, जिससे उपस्थित लोगों में उत्साह बना रहा।
320 से अधिक लोगों ने उठाया आनंद
इस भव्य आयोजन में करीब 320 से अधिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और डीजे पर जमकर नृत्य किया।

हर कोई गुलाल और अबीर से सराबोर होकर इस आयोजन का हिस्सा बना।
शहर की गणमान्य हस्तियां रहीं मौजूद
समारोह में शहर के कई प्रतिष्ठित नागरिक, समाजसेवी, नेता, पत्रकार और व्यापारी वर्ग उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से—

लालजी शिवहरे, राहुल रामजी व्यास, भारत अग्रवाल (बीड़ी 72), नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा, पार्षद विजय विंदास, समाजसेवी श्वेता पाठक, साधना शर्मा, शैलजा शर्मा, उर्मिला पाठक, पत्रकार संजय बेचैन, ब्रजेश तोमर, ब्रज दुबे, अशोक अग्रवाल, अतुल गौड़, दीपक अरोड़ा, दारा खान, जितेंद्र रघुवंशी, राजकुमार शर्मा, लालू शर्मा, योगेंद्र जैन, राजू यादव ग्वाल, सतेंद्र उपाध्याय, नेपाल सिंह बघेल, नीरज अवस्थी, राशिद खान, मणिकांत शर्मा, सागर शर्मा, धर्मेंद्र जाटव, सुनील नगेले, आदर्श परिहार, सुहैल खान, चांद खान, विकास डंडोतिया, शिक्षक तारिक सिद्दीकी, अधिवक्ता अश्विनी पारस (इंदौर से) आदि नाम शामिल हैं।

समारोह की सफलता में समाजसेवियों का योगदान
कार्यक्रम को सफल और व्यवस्थित बनाने में कई समाजसेवियों का योगदान रहा। ब्रजेश अग्निहोत्री और गिरीश मिश्रा ‘मामाजी’ ने आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
साथ ही, दून पब्लिक स्कूल, आशिष सेठ, नालंदा अकेडमी के संचालक अक्षत बंसल और समाजसेवी बॉबी राजा ने भी अपने स्तर पर सहयोग प्रदान किया।
स्वादिष्ट व्यंजन और जलपान की व्यवस्था
समारोह में स्वनिर्मित व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए थे, जिसमें श्वेता जैन और मंजू अरुण कश्यप द्वारा तैयार स्वादिष्ट व्यंजन शामिल थे। पीने के पानी की व्यवस्था आयुष वाटर सप्लायर द्वारा की गई थी।
हर पल को कैद किया गया कैमरे में
समारोह के हर रंगीन पल को फोटोग्राफर सुनील कुशवाह ने अपने कैमरे में कैद किया, जिससे यह आयोजन सिर्फ एक दिन की होली तक सीमित न रहकर यादगार लम्हों में तब्दील हो गया।
भाईचारे और उल्लास का संदेश
‘रंग बरसे’ होली मिलन समारोह न केवल रंगों का त्यौहार था, बल्कि एक ऐसा मंच भी बना जहां समाज के हर वर्ग के लोग एकसाथ आए और भाईचारे, प्रेम और सद्भावना के रंगों से सराबोर हो गए।

यह आयोजन गूंजता भारत द्वारा एक प्रयास था कि समाज में एकता और आपसी मेलजोल को बढ़ावा दिया जाए। इस सफल आयोजन ने यह साबित कर दिया कि त्यौहार सिर्फ रंगों से नहीं, बल्कि लोगों के दिलों के मेल से खूबसूरत बनते हैं।

@पढ़ें पूरी खबर सिर्फ *तेजस रिपोर्टर* पर।
www.tejasreporter.com
गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज।
✍🏻 *Editor in chief* :
PANKAJ JAIN
✒️ *अ.संवाददाता* : अतुल कुमार जैन
*कार्यालय : 6262013334*
🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए *डाउनलोड करें*
👉🏻 *दैनिक तेजस रिपोर्टर* का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल www.tejasreporter.com को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट ।
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें ।
*अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में-*
हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें ।
*नोट* : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!