मध्यप्रदेश विधानसभा में दहाड़ेगा शेर-ए-पिछोर! युवा संसद में क्षितिज पाठक की गूंज, अटल जी की याद दिलाई

SHARE:

रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस वर्ष आयोजित ‘विकसित भारत युवा संसद 2025’ में देशभर के युवा अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में शिवपुरी जिले में जिला स्तरीय युवा संसद का भव्य आयोजन प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी शासकीय कन्या महाविद्यालय में हुआ। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में शिवपुरी और श्योपुर जिलों से चयनित 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी अभिव्यक्ति, वाकपटुता और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान पिछोर तहसील के प्रतिभावान छात्र पं. क्षितिज पाठक ने अपने ओजस्वी भाषण और धारदार तर्कों से निर्णायक मंडल और अतिथियों का मन मोह लिया। उनकी बेबाक भाषा शैली और राष्ट्रवादी विचारधारा ने उन्हें अन्य सभी प्रतिभागियों से अलग खड़ा कर दिया। उनकी इस उत्कृष्ट प्रस्तुति के चलते उन्हें प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और जिला पंचायत अध्यक्ष ने उन्हें ‘शेर-ए-पिछोर’ की उपाधि दी।
एक राष्ट्र, एक चुनाव पर रखी दमदार बात
युवा संसद के दौरान क्षितिज पाठक ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की अवधारणा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इस विषय पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. लक्ष्मीनारायण गुप्त के विचारों को उद्धृत करते हुए अपनी बात रखी। उनके तर्कों में गहराई और दूरदृष्टि थी, जिसने वहां मौजूद निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। सभी अतिथियों ने क्षितिज के वक्तव्य की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के ओजस्वी भाषणों से की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
विशिष्ट अतिथियों का मार्गदर्शन
इस भव्य आयोजन में कई वरिष्ठ राजनीतिक एवं प्रशासनिक हस्तियां शामिल हुईं। कार्यक्रम के पहले दिन जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, पूर्व जिला अध्यक्ष राजू बाथम और मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत मौजूद रहे। दूसरे दिन शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय शर्मा ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया और उनके विचारों को सराहा।
भोपाल विधानसभा में नेतृत्व करेंगे 10 प्रतिभागी
युवा संसद प्रतियोगिता के अंतर्गत शीर्ष 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया है, जो 26-27 मार्च को भोपाल विधानसभा में अपना पक्ष रखेंगे। इन प्रतिभागियों में—
पं. क्षितिज पाठक (प्रथम स्थान)
मंजरी शर्मा (द्वितीय स्थान)
भानु शर्मा, जोआ जाफरी, वैष्णवी गर्ग, प्रांजल रघुवंशी, अवनी जैन, ईश्वर वैष्णव, मोहित यादव और प्रद्युम्न गोस्वामी का नाम शामिल है।
संसद में जाने का सुनहरा अवसर
भोपाल विधानसभा में प्रभावी प्रस्तुति देने वाले शीर्ष 3 प्रतिभागियों को दिल्ली स्थित संसद भवन में अपने विचार प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर मिल सकता है। ये युवा भारत मंडपम में देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ समय बिताने और नीति-निर्माण प्रक्रिया को करीब से समझने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
युवाओं की आवाज बनेगी बदलाव की ध्वनि
युवा संसद 2025 में क्षितिज पाठक और उनके साथ चयनित अन्य प्रतिभागियों की शानदार प्रस्तुतियों ने यह साबित कर दिया है कि देश की युवा पीढ़ी अब केवल श्रोताओं की भूमिका में नहीं है, बल्कि वे अपनी आवाज से बदलाव लाने के लिए तत्पर हैं। उनके विचार, तर्क और नेतृत्व क्षमता न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश को एक नई दिशा देने की क्षमता रखते हैं।
अब 26-27 मार्च को विधानसभा में इन युवा नेताओं का जोश और ऊर्जा देखने को मिलेगी, और कौन सा प्रतिभागी दिल्ली संसद में अपनी बात रखने का गौरव प्राप्त करेगा, यह देखना ह होगा।

@पढ़ें पूरी खबर सिर्फ *तेजस रिपोर्टर* पर।
www.tejasreporter.com
गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज।
✍🏻 *Editor in chief* :
PANKAJ JAIN
✒️ *अ.संवाददाता* :  अतुल कुमार जैन
*कार्यालय : 6262013334*
🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए *डाउनलोड करें*
👉🏻 *दैनिक तेजस रिपोर्टर* का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल www.tejasreporter.com को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट ।
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें ।
*अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में-*
हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें ।
*नोट* : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!