शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध हथियारों संग दो अपराधी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

SHARE:

रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | अपराध पर शिकंजा कसते हुए जिले की पुलिस ने अवैध हथियारों और संपत्ति संबंधी अपराधों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार जिले में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनारा अमित चतुर्वेदी और उनकी टीम ने बड़ी सफलता हासिल की।
दिनांक 22 मार्च 2025 को थाना दिनारा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सराफा बाजार, दिनारा में दो संदिग्ध लोग किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल इमली माता मंदिर के पास नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के दो युवक मौके पर नजर आए, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में उन्होंने अपने नाम 1. अनीश पुत्र मुबारक खान (24), निवासी ग्राम अमारा, थाना इंदार और 2. फिरोज खान पुत्र नजीर खान (28), निवासी ग्राम रडार, थाना देहात, जिला दतिया बताए। तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक-एक देशी कट्टा और एक-एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने के इरादे से वहां मौजूद थे।

चोरी के मामलों का खुलासा, तीसरा आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार बदमाशों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने एक अन्य साथी नकुल वंशकार (20), निवासी ग्राम दवरा, थाना दिनारा के साथ कई चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली। उन्होंने बताया कि शीतला माता मंदिर की दान पेटी से चढ़ावे के पैसे चुराने के साथ-साथ हनुमान मंदिर के पास स्थित गुप्ता डीजे सिस्टम से 7 डीजे मशीनें और मस्जिद से 1 डीजे मशीन चोरी की थी।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीसरे आरोपी नकुल वंशकार को भी गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी की 8 डीजे मशीनें, 7,000 रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिनकी कुल कीमत 3 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी दिनारा अमित चतुर्वेदी, उनि भावना राठौड़ (चौकी प्रभारी धनरा), सउनि विनोद गौतम, सउनि सोवरन सिंह सिसोदिया, प्र. आर. हिमांशु चतुर्वेदी, प्र. आर. दीपक उपाध्याय, प्र. आर. सेवाराम पाण्डेय, प्र. आर. हिमाचल सिंह रावत, आर. मनीष गोस्वामी, आर. रामवीर बघेल, आर. आशीष शर्मा, आर. अरविंद मांझी, आर. पीकेश कुमार, आर. रमाशंकर मांझी, आर. मनोज यादव, सैनिक हरीराम, सैनिक सुरेंद्र यादव और सैनिक विशाल शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक ने सराहा, अपराधियों पर रहेगी सख्त नजर

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने इस सराहनीय कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को बधाई दी और कहा कि जिले में अपराधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!