रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
गोलाकोट, खनियाधाना (म.प्र.) | जैन समाज की आस्था का केंद्र गोलाकोट अतिशय तीर्थक्षेत्र आगामी 23 मार्च 2025 (रविवार) को भगवान आदिनाथ जयंती महोत्सव के भव्य आयोजन का साक्षी बनेगा। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष धार्मिक अनुष्ठान, शांतिधारा, पूजन-विधान और भव्य आरती का आयोजन किया जा रहा है।
धार्मिक और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर होगा आयोजन
गोलाकोट तीर्थ अपनी अतिशयकारी प्रभावना और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ विराजमान भगवान आदिनाथ जी की प्राचीन और ऊर्जावान प्रतिमा श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। देशभर से आने वाले भक्त इस अवसर पर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे और आध्यात्मिक शांति का अनुभव करेंगे।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस शुभ अवसर पर विभिन्न राजनैतिक, प्रशासनिक और धार्मिक हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी—
मुख्य अतिथि:
मा. देवेंद्र जैन (विधायक, शिवपुरी)
मा. प्रीतम सिंह लोधी (विधायक, पिछोर)
परम शिरोमणि संरक्षक:
श्री सत्येन्द्र कुमार जैन (राजधानी बेसन, नई दिल्ली)
प्रशासनिक संरक्षक:
मा. रविन्द्र कुमार चौधरी (कलेक्टर, शिवपुरी)
मा. अमन सिंह राठौर (पुलिस अधीक्षक, शिवपुरी)
मा. हिमांशु जैन (आई.ए.एस.)
मा. शिवदयाल धाकड़ (एस.डी.एम.), पिछोर
श्री निशिकांत जैन (तहसीलदार), खनियाधाना
श्री प्रशांत जी शर्मा (एस.डी.ओ.पी.), पिछोर
श्री सुरेश शर्मा (थाना प्रभारी), खनियाधाना
मांगलिक कार्यक्रम का समय सारिणी
प्रातः 07:00 बजे – श्रीजी चल समारोह
प्रातः 07:45 बजे – भगवान आदिनाथ जी का मस्तकाभिषेक, पूजन एवं विधान
प्रातः 10:30 बजे – सामूहिक वात्सल्य भोज
सांय 07:00 बजे – श्री जी की भव्य मंगल आरती
पावन मस्तकाभिषेक हेतु विशेष कलश सेवा
स्वर्ण कलश: ₹21,000/-
रजत कलश: ₹11,000/-
ताम्र कलश: ₹5,100/-
श्रद्धालुओं से निवेदन
दिगंबर जैन तीर्थोदय एवं धर्मोदय अतिशय तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट कमेटी, गोलाकोट द्वारा आयोजित इस पावन अवसर पर सभी श्रद्धालु सपरिवार आमंत्रित हैं। आइए, इस धार्मिक उत्सव में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करें और भगवान आदिनाथ जी की दिव्य आभा का अनुभव करें।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
📞 9893906974, 997713613, 9893533039
@पढ़ें पूरी खबर सिर्फ *तेजस रिपोर्टर* पर।
www.tejasreporter.com
गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज।
✍🏻 *Editor in chief* :
PANKAJ JAIN
✒️ *अ.संवाददाता* : अतुल कुमार जैन
*कार्यालय : 6262013334*
🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए *डाउनलोड करें*
👉🏻 *दैनिक तेजस रिपोर्टर* का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल www.tejasreporter.com को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट ।
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें ।
*अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में-*
हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें ।
*नोट* : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
158