रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 10वीं बोर्ड परीक्षाएँ शुक्रवार को विज्ञान विषय के अंतिम प्रश्नपत्र के साथ संपन्न हो गईं। जिले के 68 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 22,415 परीक्षार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि 951 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान प्रशासनिक और विभागीय उड़नदस्तों की मुस्तैदी तथा डिजिटल ट्रैकिंग का प्रभाव साफ नजर आया, जिसके चलते अब तक सिर्फ दो नकल प्रकरण ही दर्ज किए गए हैं।
सख्त निगरानी में हुई परीक्षा
इस बार बोर्ड परीक्षाओं में सख्ती और निगरानी को लेकर प्रशासन ने कई ठोस कदम उठाए। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने नरवर, सिकंदरपुर और भारतीयम पब्लिक स्कूल सहित कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
वहीं, जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ की टीम ने पोहरी के मॉडल उमावि, सेंट गोंजालो गार्सिया और कन्या उमावि में निगरानी की।
इसी क्रम में क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे ने खनियांधाना, पिछोर और सिरसौद के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इसके अलावा, भौंती के दो परीक्षा केन्द्रों पर विशेष प्रेक्षक विपिन पचौरी, सुनील उपाध्याय, जगदीश धाकड़ और दिनकर नीखरा की टीम भी तैनात रही, जिसने परीक्षा के सुचारू संचालन में अहम भूमिका निभाई।
12वीं की परीक्षाएँ 25 मार्च तक जारी
शुक्रवार को 12वीं कक्षा के एनएसक्यूएफ और शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षाएँ भी आयोजित की गईं, जिनमें 766 में से 760 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं, 12वीं की अंतिम परीक्षा गणित विषय की होगी, जो 25 मार्च को आयोजित की जाएगी।
इनका कहना है –
“10वीं कक्षा की परीक्षाएँ पूरी तरह शांतिपूर्ण रहीं। 22,415 परीक्षार्थियों ने विज्ञान विषय की परीक्षा दी और नकल जैसी कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई। प्रशासन और विभागीय टीमें लगातार निगरानी में जुटी रहीं, जिससे परीक्षा में पारदर्शिता बनी रही।”
— समर सिंह राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी
@पढ़ें पूरी खबर सिर्फ *तेजस रिपोर्टर* पर।
www.tejasreporter.com
गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज।
✍🏻 *Editor in chief* :
PANKAJ JAIN
✒️ *अ.संवाददाता* : अतुल कुमार जैन
*कार्यालय : 6262013334*
🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए *डाउनलोड करें*
👉🏻 *दैनिक तेजस रिपोर्टर* का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल www.tejasreporter.com को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट ।
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें ।
*अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में-*
हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें ।
*नोट* : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
169