रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना देहात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव की टीम ने मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर एक बिना नंबर की सिल्वर अल्टो कार से 30 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में आरोपी अभिनंदन लोधी (21 वर्ष), निवासी ग्राम राजपुर, थाना पिछोर, जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कैसे पकड़ी गई शराब तस्करी?
गुरुवार, 13 मार्च 2025 को पुलिस टीम गश्त पर थी, जब मुखबिर से सूचना मिली कि शारदा सॉल्वेंट के पास फोरलेन हाईवे पर एक संदिग्ध कार आने वाली है। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में शिवपुरी की ओर से एक सिल्वर रंग की अल्टो कार (बिना नंबर प्लेट) तेज गति से आती दिखी। पुलिस को देखते ही चालक कार को मोड़कर ‘अपना घर आश्रम’ की तरफ भागने की कोशिश करने लगा।
पुलिस को संदेह हुआ और घेराबंदी कर कार को रोका गया। जब कार चालक से पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम अभिनंदन लोधी (21) पुत्र अजबसिंह लोधी निवासी ग्राम राजपुर, थाना पिछोर बताया। वाहन की तलाशी लेने पर मध्य सीट पर 20 पेटी और डिक्की में 10 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की गई। कुल 270 लीटर शराब, जिसकी बाजार में कीमत करीब ₹1,20,000 आंकी गई है, जब्त कर ली गई।
₹3.20 लाख का माल जब्त, आरोपी गिरफ्तार
शराब की तस्करी में इस्तेमाल की गई बिना नंबर की सिल्वर रंग की अल्टो कार, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2,00,000 है, को भी जब्त कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 99/25 के तहत आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव (थाना प्रभारी, देहात), प्रधान आरक्षक दीपचंद्र, आदेश धाकड़, सुनील भार्गव, सुरेंद्र दुबे, हृदेश पाराशर, मोहन सिंह, आरक्षक बदन सिंह, दिनेश सिंह, राघवेंद्र रावत, सचेंद्र शर्मा, प्रताप रावत, रणवीर शर्मा, मनोज गौड़, मनोज कुमार और महिला आरक्षक शिल्पी गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
शिवपुरी पुलिस की कड़ी चेतावनी
शिवपुरी पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध शराब तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब या नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
496