रिपोर्ट-बीपीआर
सीतामढ़ी, बिहार | जैन धर्म के दो महान तीर्थंकरों, भगवान नमिनाथ स्वामी और भगवान मल्लिनाथ स्वामी के चार-चार कल्याणकों से पावन बने श्री मिथिलापुरी तीर्थ क्षेत्र में 11 मार्च 2025 को दिल्ली से श्रद्धालुओं का एक विशाल जत्था पहुंचा। यह पवित्र स्थल बिहार के सीतामढ़ी जिले में नेपाल बॉर्डर के निकट स्थित है और जैन धर्मावलंबियों के लिए विशेष धार्मिक महत्व रखता है।
यात्रियों के ठहरने के लिए नवनिर्मित धर्मशाला में सुविधाजनक आवास की उत्तम व्यवस्था की गई थी, जिससे तीर्थयात्रा का अनुभव और भी सुखद और भक्तिमय हो गया।
श्रद्धा और भक्ति से गूंज उठा मिथिलापुरी तीर्थ
यात्रा के दूसरे दिन प्रातः श्रद्धालुओं ने श्री जी का अभिषेक और भक्तिपूर्ण पूजन किया। संगीतमय भक्ति, मंत्रोच्चारण और भक्तजनों के श्रद्धामय वातावरण ने तीर्थ क्षेत्र को दिव्य ऊर्जा से भर दिया।






