रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं को सुचारू और निष्पक्ष रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन और शिक्षा विभाग की सख्त निगरानी जारी है। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार नकल पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के प्रयास सफल हो रहे हैं। अब तक हुई परीक्षाओं में जिलेभर में केवल दो नकल के मामले सामने आए हैं, जो यह दर्शाते हैं कि मॉनीटरिंग की प्रभावशीलता बढ़ी है।
परीक्षा केंद्रों पर अनुशासन बनाए रखने और किसी भी अनियमितता को रोकने के लिए जिला शिक्षा विभाग ने अपनी सतर्कता और तेज कर दी है। जहां कहीं भी निगरानी में थोड़ी भी ढिलाई की संभावना दिख रही है, वहां अतिरिक्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी दिशा में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने जिले के तीन प्रमुख परीक्षा केंद्रों पर दो सदस्यीय स्थाई पैनल नियुक्त किया है। ये पैनल परीक्षा के दौरान सुबह 9 बजे से लेकर परीक्षा समाप्ति तक तैनात रहेंगे और अपनी निगरानी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
तीन प्रमुख परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी पैनल तैनात
जारी आदेश के तहत पिछोर के मावि भौंती केंद्र पर उच्च माध्यमिक शिक्षक विपिन पचौरी और सुनील उपाध्याय, उमावि भौंती केंद्र पर जगदीश धाकड़ और दिनकर नीखरा तथा हाईस्कूल हरिजन बस्ती पिछोर केंद्र पर माध्यमिक शिक्षक बृजमोहन सिंह चाहर और खेल शिक्षक इन्द्रजीत पाल को नियुक्त किया गया है। ये पैनल परीक्षा केंद्रों पर अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से कार्य करेंगे।
इन्फॉर्मेटिक प्रैक्टिसेस परीक्षा में 160 परीक्षार्थी हुए शामिल
मंगलवार को हायर सेकेंडरी स्तर की इन्फॉर्मेटिक प्रैक्टिसेस विषय की परीक्षा जिले के तीन केंद्रों—शिवपुरी, करैरा और कोलारस में आयोजित हुई। इस विषय में अपेक्षाकृत कम परीक्षार्थी नामांकित थे, फिर भी परीक्षा का आयोजन पूर्ण अनुशासन के साथ किया गया।
जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ के अनुसार, जिलेभर में इस परीक्षा के लिए 163 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 160 ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि तीन अनुपस्थित रहे। शिवपुरी में 157, करैरा में 1 और कोलारस में 2 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
निरीक्षण दल ने किया केंद्रों का दौरा
शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर निगरानी बनाए रखने के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे के नेतृत्व में एक निरीक्षण दल सक्रिय रहा। यह दल शिवपुरी पब्लिक स्कूल, कन्या उमावि पुरानी शिवपुरी, उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1, उमावि क्रमांक 2 और उमावि सदर बाजार केंद्रों का दौरा किया। निरीक्षण दल ने परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं का आकलन किया और अनुशासन बनाए रखने की हिदायत दी।
शिवपुरी में परीक्षा मॉनीटरिंग हुई और सशक्त
शिवपुरी में इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में प्रशासन और शिक्षा विभाग की सख्त नीति के चलते नकल और अनुशासनहीनता पर प्रभावी नियंत्रण देखा जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी और प्रशासनिक उड़नदस्ते परीक्षा केंद्रों पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं, जिससे छात्रों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा वातावरण तैयार हो रहा है।
शिवपुरी में इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में प्रशासन की कड़ी निगरानी से नकल पर लगाम लगी है। परीक्षा केंद्रों पर अनुशासन और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए शिक्षा विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। नकलमुक्त परीक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने की दिशा में यह प्रयास न केवल छात्रों को निष्पक्ष माहौल देने में सहायक है बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता को भी सुधार रहा है।
इनका कहना…
“जिले में संचालित बोर्ड परीक्षाओं में मॉनीटरिंग को और अधिक सशक्त करने के उद्देश्य से भौंती के दो व पिछोर के एक केन्द्र पर हमने स्थाई पैनल नियुक्त किए गए हैं जो पूरे समय वहां तैनात रहेंगे। वहीं विभागीय व प्रशासनिक उडऩदस्ते पूर्व की तरह चक्रीय क्रम में आकस्मिक निरीक्षण करते रहेंगे।”
समर सिंह राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
296