रिपोर्ट-राकेश कुमार जैन
रायसेन | बरेली में लगातार हो रही चोरियों की घटनाओं का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। एक संगठित गिरोह सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने तकनीकी जांच और गहन पड़ताल के बाद इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने कई स्थानों पर चोरी करने की बात कबूल की है।
बरेली के प्रेमनगर कॉलोनी निवासी फरियादी धनराज धाकड़ ने 31 जनवरी 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी समेत कुल ₹70,000 की चोरी कर ली। इस शिकायत के आधार पर थाना बरेली में अपराध क्रमांक 54/25, धारा 331(4), 305A भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपूसे और एसडीओपी बरेली श्री सुरेश कुमार दामले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल गुप्ता के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने अपराधियों तक पहुंचने के लिए तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों से मिली जानकारी का उपयोग किया।
तकनीकी जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी
जांच के दौरान पुलिस ने करीब 40-50 सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की। संदिग्धों की पहचान के लिए मोहल्लों, गलियों, दुकानों और सड़कों पर लगे कैमरों से साक्ष्य जुटाए गए। इन तकनीकी सबूतों और गुप्त सूचना के आधार पर चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी और उनके आपराधिक रिकॉर्ड
-
इमरान उर्फ छुटल्ला (22) – निवासी चैनपुर, थाना बाड़ी
-
आसिफ (30) – निवासी चैनपुर, थाना बाड़ी
-
अरमान उर्फ असलम अली (23) – निवासी चैनपुर, थाना बाड़ी
-
अकरम उर्फ छुटल्ली (24) – निवासी चैनपुर, थाना बाड़ी
इन चारों आरोपियों ने 30-31 जनवरी की रात प्रेमनगर कॉलोनी में चोरी करने के साथ-साथ 25-26 जनवरी को पीजी कॉलेज के पीछे और 13-14 फरवरी की रात राधापुरम कॉलोनी में चोरी करने की बात कबूल की है। यह सभी आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ पहले भी बरेली और बाड़ी में चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बरामद किया चोरी का माल
गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है, जिसकी कुल कीमत ₹3,25,500 रुपये आंकी गई है।
-
सोने के गहने (मंगलसूत्र, झुमकी, मोती) – ₹1,00,000
-
नगदी रकम – ₹75,500
-
चोरी की मोटरसाइकिल (MP38 MM 0302) – ₹50,000
-
घटना में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें – ₹1,00,000
-
चोरी के दौरान प्रयुक्त लोहे की रॉड – ज़ब्त
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल गुप्ता और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस टीम में शामिल रहे –
उनि दीपक वर्मा, उनि रामप्रसाद गोहे, सउनि रमेश खंडाग्रे, सउनि रमेश रेकवार, प्रआर 70 राजेश राजपूत, प्रआर 626 सौमित्र सोनी, प्रआर संजय यादव, प्रआर 08 नारायण भार्गव, आर 564 विकास तिवारी, आर 728 महेन्द्र राजावत, आर 733 मुकेश यादव, आर 275 मुकेश पटेल, आर 693 सुमित सिसोदिया।
इसके अलावा, सायबर सेल से सउनि सुरेंद्र सिंह और उनकी टीम की अहम भूमिका रही, जिन्होंने तकनीकी विश्लेषण से अपराधियों तक पहुंचने में मदद की।
पुलिस टीम को मिलेगा इनाम
रायसेन के पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमार पाण्डेय ने इस सफल कार्रवाई के लिए टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
Post Views: 415