इंदौर में भक्तामर महामंडल विधान का भव्य शुभारंभ

SHARE:

रिपोर्ट-राजेश जैन ‘दद्दू’
इंदौर के प्रतिष्ठित मोदी जी की नसिया में तीन दिवसीय श्री भक्तामर महामंडल विधान का शुभारंभ आज परम पूज्य श्रुतसंपन्न मुनि श्री १०८ आदित्य सागर जी महाराज एवं उनके संघ के सान्निध्य में हुआ। यह दिव्य आयोजन भक्ति, आस्था और ऊर्जा से परिपूर्ण रहेगा, जिसमें समाज के हर वर्ग, विशेष रूप से युवाओं को आध्यात्मिक बल और सकारात्मक दृष्टिकोण प्राप्त होगा।
आज प्रातः हसमुख-उर्मिला गांधी परिवार द्वारा मंडप उद्घाटन एवं नितिन-प्राची जैन के द्वारा ध्वजारोहण संपन्न हुआ। इसके बाद नित्य नियम पूजन, श्रीजी के अभिषेक एवं विश्व शांति के लिए शांतिधारा की गई, जिसमें श्रद्धालु भक्तों ने श्रद्धा एवं भावनाओं के साथ भाग लिया।
आज की शांतिधारा में प्रमुख रूप से हसमुख-उर्मिला गांधी, ऋषभ-रीता पाटनी, ललित-चिराग गोधा, शैलेन्द्र-अभिषेक सोनी, गौरव-सचिन जैन और पुष्पेंद्र जैन ने भाग लिया। विशेष रूप से, इस पावन अवसर पर बीजाक्षर मंत्रों की दिव्य गूंज पूज्य मुनि श्री अप्रमित सागर जी महाराज के मुखारविंद से सुनाई दी। समस्त मांगलिक विधियों का संचालन बाल ब्रह्मचारी पियूष भैया द्वारा किया गया।

पूज्य मुनि श्री के प्रेरणादायक प्रवचन

मंगल प्रवचन में पूज्य मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी महाराज ने कहा कि 7 से 9 मार्च तक आयोजित यह भक्तामर महामंडल विधान केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने, युवाओं को आध्यात्मिकता की ओर प्रेरित करने और जीवन की चुनौतियों से समाधान देने वाला अद्वितीय आयोजन है।
विधान के दौरान श्रुतप्रिय महाश्रमण मुनि श्री अप्रमित सागर जी महाराज की मधुर वाणी से संपूर्ण परिसर भक्तिरस में सराबोर हो गया।

महापात्रों की विशेष भूमिका

इस त्रिदिवसीय आयोजन के अंतर्गत विभिन्न श्रद्धालुओं को विशेष रूप से सौधर्म इंद्र, कुबेर इंद्र, यज्ञनायक की भूमिकाओं से सम्मानित किया गया।
आज के सौधर्म इंद्र – सौरभ अतुल जैन
आज के कुबेर इंद्र – आयुष जैन
इस अद्वितीय विधान के माध्यम से भक्तामर स्तोत्र की महिमा का विस्तार किया जा रहा है, साथ ही गुरु-शिष्य परंपरा का अनुपम संगम भी साकार हो रहा है।

संतों, श्रद्धालुओं एवं समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस धार्मिक महोत्सव में इंदौर के अनेक प्रतिष्ठित जैन समाजसेवी, श्रद्धालु और धर्मप्रेमी शामिल हुए। डॉ. जैनेन्द्र जैन, नीरज मोदी, योगेंद्र काला, अर्पित जैन सहित कई गणमान्यजन इस मंगल अवसर के साक्षी बने।
इस भव्य आयोजन का संयोजन समर्पण ग्रुप भारत एवं गुरु भक्त परिवार इंदौर के तत्वावधान में किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी गुरु भक्त चिराग गोधा, अतिशय जैन, तनय बड़जात्या और श्रेयांश गंगवाल द्वारा दी गई।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!