रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी जिले की पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत फरार चल रहे एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, और एसडीओपी प्रशांत शर्मा के निर्देशन में पिछोर थाना पुलिस ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
613 किलो गांजा जब्त, करोड़ों का मामला
12 फरवरी 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों के पास भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ मौजूद है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ग्राम करारखेड़ा में छापेमारी की, जहां से सीताराम लोधी, बृजेश लोधी, और रामनिवास आदिवासी के खेतों से कुल 613.09 किलोग्राम गांजे के हरे-भरे पौधे बरामद किए गए। जब्त किए गए मादक पदार्थ की बाजार में अनुमानित कीमत 6,13,90,000 रुपये आँकी गई। पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 84/25 के तहत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
फरार आरोपी पर 10,000 का इनाम, पुलिस ने दबोचा
इस मामले में मुख्य आरोपी सीताराम पुत्र देशराज लोधी (67 वर्ष), निवासी ग्राम करारखेड़ा, मजरा उमरगढ़ा, वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने लगातार निगरानी रखते हुए 28 फरवरी 2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और माननीय न्यायालय में पेश किया।
पुलिस टीम की शानदार कार्यवाही
इस पूरे ऑपरेशन में पिछोर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, चौकी प्रभारी संजय लोधी, सहायक उपनिरीक्षक जितेन्द्र यादव, आरक्षक अनिल यादव, राघवेन्द्र पाल, राजपाल मांझी, रवि कौरव, प्रदीप कौरव, सैनिक राहुल और सैनिक सिरनाम लोधी ने अहम भूमिका निभाई।
शिवपुरी पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी
शिवपुरी पुलिस लगातार अवैध नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है। प्रशासन का कहना है कि नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस विभाग जनता से भी अपील कर रहा है कि यदि कहीं भी नशे से जुड़ी गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
शिवपुरी पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है, और प्रशासन का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
393