रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
पिछोर (शिवपुरी) | जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पिछोर थाना पुलिस ने दो शराब तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 98 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब और एक महंगी मोटरसाइकिल बरामद की, जिसकी कुल कीमत करीब ₹89,800 आंकी गई है।
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एसडीओपी प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मावई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि माताटीला डैम के समीप हरिनगर मार्ग पर दो लोग मोटरसाइकिल पर केनों में अवैध शराब लेकर किसी ठिकाने की ओर जाने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों से बरामद सामग्री
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई :
-
रामजीलाल पुत्र वीरसिंह लोधी (32 वर्ष), निवासी ग्राम जराय, थाना पिछोर
-
साहब सिंह पुत्र परमसिंह लोधी (32 वर्ष), निवासी ग्राम सतलौन, थाना बसई, जिला दतिया
इनके पास से दो केनों में भरी 98 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹9,800 बताई गई है। इसके अलावा, तस्करी में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर प्लस (MP33MH2885) मोटरसाइकिल, जिसकी कीमत करीब ₹80,000 है, को भी जब्त कर लिया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह मावई के नेतृत्व में उनि अजय मिश्रा, सउनि दीनदयाल शर्मा, आरक्षक देशराज गुर्जर, जितेंद्र गुर्जर, धर्मेंद्र लोधी, राजपाल मांझी, रवि कौरव और राघवेंद्र पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि यह शराब कहां बनाई गई थी और इसकी सप्लाई किसे की जानी थी।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
323