रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार, जिले में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों की धरपकड़ जारी है। इसी क्रम में खनियांधाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब एक संदिग्ध युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।
नई नहर के पास संदिग्ध गतिविधि की सूचना
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खनियांधाना-पिछोर रोड स्थित नई नहर के पास एक युवक संदिग्ध रूप से घूम रहा है। सूचना के अनुसार, वह पीले रंग की हाफ टी-शर्ट और हाफ जींस पहने हुए था और किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस टीम ने बिना देरी किए मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की।
भागने की कोशिश नाकाम, अवैध हथियार बरामद
जैसे ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मलखान प्रजापति पुत्र लल्लीराम प्रजापति (उम्र 23 वर्ष), निवासी ग्राम कंजबाहा, थाना खनियांधाना, जिला शिवपुरी बताया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो कमर के पीछे से 315 बोर का देशी कट्टा बरामद हुआ, जिसमें एक जिंदा कारतूस लोड था।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज, न्यायालय में पेशी होगी
मलखान प्रजापति से जब हथियार का लाइसेंस मांगा गया, तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत मामला दर्ज कर लिया और कट्टा व कारतूस को जब्त कर लिया। अब आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक सुरेश शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक नीतू सिंह (776) और आरक्षक जयवीर (363) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
Post Views: 528