शहर के बीच हुई लूट का पर्दाफाश : ₹10,000 का इनामी आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया सोने का हार और वाहन बरामद

SHARE:

रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी पुलिस ने एक सनसनीखेज लूट की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों ने शहर के बीचों-बीच एक महिला से सोने का हार लूट लिया था, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उनकी गिरफ्तारी पर ₹10,000 का इनाम घोषित किया था। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को दबोच लिया और उनके कब्जे से ₹5 लाख की संपत्ति बरामद की, जिसमें लूटा गया सोने का हार, एक चाकू और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल शामिल है।

उल्लेखनीय है कि, दिनांक 18 फरवरी 2025 की रात श्रीमती अनूप यादव, उम्र 57 वर्ष, निवासी शिव कॉलोनी, शिवपुरी, शादी समारोह से लौट रही थीं। जैसे ही वह धाकड़ टाइल्स की दुकान के पास पहुंचीं, तभी दो अज्ञात बदमाशों ने उनके गले से करीब 5 तोला सोने का हार झपट लिया और फरार हो गए। पीड़िता ने तुरंत कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने अपराध क्रमांक 108/25 धारा 309 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। बाद में धारा 11/13 एमपीडीपीके एक्ट को भी इसमें जोड़ा गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ₹10,000 का इनाम घोषित किया।

कैसे पकड़े गए अपराधी?

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने शहरभर के CCTV कैमरों की जांच की और आरोपियों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी।
24 फरवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि दर्रोनी तिराहा, शिवपुरी पर दो संदिग्ध व्यक्ति देखे गए हैं। तुरंत घेराबंदी कर पुलिस ने प्रताप कुशवाह (33) पुत्र विजय सिंह कुशवाह, निवासी किरावली, थाना चिन्नौनी, जिला मुरैना और रामऔतार धाकड़ (38) पुत्र नंदलाल धाकड़, निवासी लाभकरन, थाना कैलारस, जिला मुरैना को गिरफ्तार कर लिया।

बरामदगी और आरोपियों का आपराधिक इतिहास

  • 5 तोला सोने का हार (कीमत ₹4,50,000)
  • एक चाकू
  • एक मोटरसाइकिल (कीमत ₹50,000)
  • कुल जब्त संपत्ति की कीमत ₹5 लाख आंकी गई है।
मुख्य आरोपी प्रताप कुशवाह एक कुख्यात लुटेरा है, जो पहले भी कैलारस थाना, जिला मुरैना में लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। उस पर पहले से ही अपराध क्रमांक 613/23 और 34/24 के तहत धारा 392 व 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस अन्य थानों से भी उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़, उपनिरीक्षक दीपक पालिया, सुमित शर्मा, प्रधान आरक्षक रघुवीर पाल, नरेश यादव, भानवती मरावी, भूपेंद्र यादव, राहुल कुमार, भोले सिंह राजावत, महेंद्र सिंह, अजय यादव, शिवांशु यादव और टिंकू सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस अधीक्षक ने टीम की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी और नागरिकों से अपील की कि वे सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!