रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
बामौर कलां में आयोजित भव्य विमानोत्सव ने भक्तों के हृदय को आस्था और श्रद्धा से भर दिया। इस दिव्य आयोजन में आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 अविचल सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 निरापद सागर जी महाराज एवं छुल्लक श्री 105 विभद्र सागर जी महाराज की मंगल उपस्थिति ने समूचे माहौल को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत कर दिया।
समारोह की शुरुआत श्री जी के विमान में विराजमान होने के साथ हुई, जिसके बाद एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दिव्य यात्रा में ऐरावत हाथी, सजे-धजे घोड़े, आकर्षक बग्गियां, ढोल, बैंड आदि अपनी अनुपम भव्यता के साथ शोभा बढ़ा रहे थे। शोभायात्रा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर मैन मार्केट, परदेशीपुरा, बस स्टैंड और तालाबपुरा होते हुए मंदिर प्रांगण में पहुँची।
मंदिर प्रांगण में पहुँचते ही आचार्य भगवन्त की भव्य और दिव्य छवि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और अनावरण किया गया। इसके उपरांत, आचार्य श्री जी की संगीतमय पूजन विधि ने सभी श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया।
मुनि श्री १०८ निरापद सागर जी ने दिया मंगल संदेश
मंगल प्रवचन के दौरान मुनि श्री १०८ निरापद सागर जी महाराज ने कहा कि भगवान के विमान के आगे चलने के बजाय हमें पीछे चलना चाहिए, जिससे हमारी भक्ति और श्रद्धा का सही प्रदर्शन हो।
दया भावना फाउंडेशन द्वारा पशु चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ
मुनि श्री १०८ अविचल सागर जी महाराज, जो दया भावना फाउंडेशन के प्रणेता हैं, ने अपने प्रवचन में कहा कि भारत में कई गौशालाएँ हैं, लेकिन बीमार और घायल गौवंश के उपचार के लिए कोई व्यापक समाधान उपलब्ध नहीं था। आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज हमेशा जीव दया और सेवा भावना के प्रति समर्पित रहे हैं, और उसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए बामौर कलां में ‘आचार्य श्री १०८ विद्यासागर पशु चिकित्सालय’ और ‘भगवान श्रीराम पक्षी अस्पताल’ की शाखा का शुभारंभ किया जा रहा है।
इस पावन पहल के तहत प्रति वर्ष 5000 से अधिक पशु-पक्षियों के उपचार का संकल्प लिया गया। आगामी चार से पाँच माह में यह अस्पताल पूर्ण रूप से कार्यरत हो जाएगा। इस अवसर पर दया भावना फाउंडेशन की स्थानीय शाखा ने समाज के सभी वर्गों से इस पुण्य कार्य से जुड़ने का आह्वान किया।
गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस दिव्य आयोजन में पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक के.पी. सिंह कक्काजू, पंजाब सिंह यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बबीना, मंडल अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, कृष्णकांत दुबे सहित कई गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस विमानोत्सव में 84 जैन समाज के श्रद्धालुओं के साथ-साथ ललितपुर, बबीना, झांसी, बरुआ सागर, अशोकनगर, मुंगावली समेत विभिन्न क्षेत्रों से भक्तों का जनसैलाब उमड़ा।
अंत में भव्य आरती और शांतिधारा पूजन का आयोजन
समारोह के अंतिम चरण में श्री जी के अभिषेक एवं शांतिधारा पूजन संपन्न हुआ। इसके बाद, रात्रि में एक अलौकिक और दिव्य आरती का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर भाग लिया और वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा संचारित हुई।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
598