खनियाधाना में पुलिस का हंटर, : जुए के अड्डे पर छापा, ₹12,520 नकद जब्त

SHARE:

रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
खनियाधाना, शिवपुरी : जिले में अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार खनियाधाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। 22 फरवरी 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम मुहारी में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारा गया, जिसमें ₹12,520 नकद और एक ताश की गड्डी जब्त की गई।

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अवैध जुआ और सट्टे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी पिछोर के मार्गदर्शन में खनियाधाना थाना प्रभारी को सूचना मिली कि कुछ लोग ग्राम मुहारी में खुलेआम जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने रणनीतिक घेराबंदी कर जुएबाजों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से छह आरोपियों को पकड़ा, जिनके पास से अलग-अलग राशि बरामद की गई:
  • महेन्द्र पुत्र चन्दन सिंह लोधी (39 वर्ष) – ₹1,550 नकद
  • प्राणसिंह पुत्र देशराज लोधी (40 वर्ष) – ₹2,050 नकद
  • हरनाम पुत्र भग्गू लोधी (60 वर्ष) – ₹2,150 नकद
  • फूलसिंह पुत्र धनीराम लोधी (33 वर्ष) – ₹2,650 नकद व एक ताश की गड्डी
  • प्रदीप पुत्र रट्टीलाल लोधी (26 वर्ष) – ₹2,170 नकद
  • गजराज पुत्र रमेश लोधी (30 वर्ष) – ₹2,170 नकद
कुल मिलाकर ₹12,520 नगद व एक ताश की गड्डी पुलिस ने जब्त कर आरोपियों को हिरासत में लिया।

पुलिस टीम की अहम भूमिका

इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक सुरेश शर्मा, सउनि गुलशन सोनकर, प्रधान आरक्षक हीरा सिंह, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र पाल, आरक्षक अरविंद कौरव और आरक्षक जयवीर गुर्जर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस का सख्त संदेश: अवैध गतिविधियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने स्पष्ट किया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि अवैध जुआ, सट्टा और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!