रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ऐसे तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो भेड़ चराने की आड़ में अफीम की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से करीब 1 किलो अफीम बरामद की, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कालूराम पुत्र कानाराम रईका (45 वर्ष) निवासी पाली, राजस्थान और कोजाराम पुत्र स्व. गूदडराम उर्फ गिरधारी रईका (62 वर्ष) निवासी राइकों का बास वस्सी, पाली, राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ जारी है।
गांव-गांव घूमकर बेचते थे अफीम, पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपी राजस्थान से आकर शिवपुरी जिले के ग्रामीण इलाकों में नशे का व्यापार कर रहे थे। वे भेड़ चराने का दिखावा करते हुए नशे के कारोबार को अंजाम दे रहे थे। पुलिस को गुप्त सूत्रों से इनके बारे में सूचना मिली, जिसके बाद एक विशेष टीम गठित कर पिपरसमां अनाज मंडी के पास एक कच्चे रास्ते से इन दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
राजस्थान से शिवपुरी तक फैला है नशे का जाल
चूंकि शिवपुरी की सीमा राजस्थान से सटी हुई है, इस वजह से वहां से तस्करों के लिए नशे की खेप लाकर बेचने में आसानी होती है। सूत्रों के अनुसार, राजस्थान से आने वाले कई तस्कर अफीम, स्मैक और अन्य मादक पदार्थों की सप्लाई शिवपुरी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में कर रहे हैं। पुलिस को शक है कि पकड़े गए आरोपी किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं।
पुलिस कर रही गहन पूछताछ, अन्य तस्करों तक पहुंचेगी जांच
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि वे राजस्थान के किन इलाकों से अफीम लाकर कहां-कहां सप्लाई कर रहे थे। साथ ही, पुलिस इस मामले में अन्य तस्करों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।
शिवपुरी पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि नशा तस्कर अब नई-नई तरकीबों का इस्तेमाल कर रहे हैं। कभी ट्रक ड्राइवर, कभी किसान, तो कभी भेड़पालक बनकर ये अपराधी नशे का सामान बेचने में जुटे रहते हैं। लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते ऐसे अपराधी कानून की पकड़ में आ रहे हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ और सख्ती बरतने की तैयारी कर ली है।
इनका कहना…
“पकड़े गए आरोपी राजस्थान से आकर शिवपुरी जिले के ग्रामीण इलाकों में अफीम कारोबार में लिप्त थे। देहात थाना अंतर्गत पिपरसमां अनाज मंडी के पास कच्चे रास्ते से मुखबिर की सूचना के आधार पर इन्हें पकड़ा गया।”
रत्नेश यादव, थाना प्रभारी-शिवपुरी देहात
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
365