रिपोर्ट-सूरज मेहरा
मध्य प्रदेश | राज्य के राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल इन दिनों अपने सख्त तेवरों के चलते चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मंत्री पटेल ने आबकारी ठेकेदारों को खुली चेतावनी दी है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही, जनता से भी अपील की कि यदि किसी को अवैध शराब कारोबार की जानकारी मिले, तो वे तुरंत उनके WhatsApp नंबर पर सूचना साझा करें।
ठेकेदारों को मिली सख्त चेतावनी, दुकानें बंद करने के आदेश!
दरअसल, मंत्री पटेल को अवैध शराब कारोबार और सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने आबकारी ठेकेदारों को दो-टूक संदेश दिया कि यदि किसी भी दुकान में अनियमितता पाई गई, तो उसे तत्काल बंद करवा दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी ठेकेदार ने अवैध गतिविधियों को जारी रखा, तो उसकी दुकानें जब्त कर ली जाएंगी और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस मामले में उन्होंने कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा को भी तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।
जनता को जल्द दिखेगा असर, मंत्री का बड़ा बयान
मंत्री पटेल हाल ही में बरेली पीजी कॉलेज के एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने दो-टूक शब्दों में कहा कि उनका आदेश सरकार का आदेश है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में जनता को इस एक्शन का असर दिखने लगेगा।
उन्होंने कलेक्टर से कहा कि प्रशासन को अवैध शराब की बिक्री पर तुरंत रोक लगानी होगी और किसी भी ठेकेदार की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर को दिए गए सख्त निर्देश, प्रशासन अलर्ट मोड में
मंत्री पटेल ने कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा से कहा कि आबकारी ठेकेदारों की अवैध गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए और कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ मंत्री का आदेश नहीं, बल्कि सरकार का सख्त निर्देश है, जिसे हर हाल में लागू किया जाना चाहिए।
अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन किस हद तक इन निर्देशों को अमल में लाता है और अवैध शराब के कारोबार पर किस तरह की कार्रवाई होती है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
271