रिपोर्ट-राकेश कुमार जैन
रायसेन, मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहरी सर्वेक्षण नक्शा पायलट परियोजना का रायसेन से शुभारंभ किया। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत ड्रोन, सैटेलाइट और अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करके शहरी क्षेत्रों की जमीन का सटीक सर्वेक्षण किया जाएगा। इससे भूमि से संबंधित रिकॉर्ड पूरी तरह से डिजिटल और त्रुटिहीन होंगे।
इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा,
“यह सिर्फ रायसेन या मध्य प्रदेश तक सीमित योजना नहीं है, बल्कि यह पूरे भारत के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। मेरी इच्छा थी कि इस परियोजना की शुरुआत रायसेन से हो, और आज यह सपना साकार हुआ है।”
-
डिजिटल इंडिया की ओर बड़ा कदम: भूमि रिकॉर्ड्स होंगे पूरी तरह डिजिटल
-
ड्रोन तकनीक से होगा हर खेत का सटीक सर्वे, किसानों को मिलेगा फायदा
-
रायसेन में ऐतिहासिक कार्यक्रम, भारत में शुरू हुई नई नक्शा परियोजना
-
अब भूमि विवादों से छुटकारा, सरकार लाएगी डिजिटल नक्शा सर्वेक्षण योजना
-
कांग्रेस पर सीधा हमला : “लाड़ली बहना योजना रहेगी, कांग्रेस नहीं”
-
डिजिटल क्रांति का नया अध्याय, भारत में पहली बार ड्रोन से भूमि सर्वेक्षण
डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम के तहत नई क्रांति
यह योजना केंद्रीय भूमि संसाधन विभाग द्वारा डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम (DILRMP) के तहत शुरू की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य शहरी भूमि रिकॉर्ड को सटीक, पारदर्शी और डिजिटल बनाना है। ड्रोन और सैटेलाइट मैपिंग से भूमि सर्वेक्षण तेज़ और सटीक होगा, जिससे जमीन विवाद, अतिक्रमण और गलत रिकॉर्डिंग की समस्याएं खत्म होंगी।
कार्यक्रम में वाटरशेड यात्रा का शुभारंभ
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में वाटरशेड यात्रा की भी शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से रायसेन के दशहरा मैदान पहुंचे। यहाँ रायसेन के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार, राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, विधायक सुरेंद्र पटवा और डॉ. प्रभु राम चौधरी ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद कार्यक्रम में नक्शा परियोजना पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई और बॉर्डर साइड यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कांग्रेस पर तीखा हमला: “लाड़ली बहना योजना रहेगी, कांग्रेस नहीं”
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा,
“देश में कांग्रेस का अस्तित्व समाप्त हो सकता है, लेकिन लाड़ली बहना योजना हमेशा जारी रहेगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि नक्शा परियोजना से किसानों को बड़ा लाभ होगा। अब हर खेत तक पानी और बिजली पहुंचाने के लिए ड्रोन तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे कृषि क्षेत्र को नया आयाम मिलेगा।
रायसेन से शुरू हुई नक्शा परियोजना सिर्फ एक राज्य की नहीं, बल्कि पूरे देश के भूमि सुधार अभियान की आधारशिला रखेगी। डिजिटल तकनीकों के उपयोग से जमीन विवादों को खत्म करने, सरकारी योजनाओं को प्रभावी बनाने और भूमि रिकॉर्ड्स को अपडेट रखने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही, यह परियोजना कृषि क्षेत्र और ग्रामीण विकास के लिए भी एक क्रांतिकारी बदलाव साबित होगी।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
660