रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र में स्थित मनपुरा गांव में एक भयावह विस्फोट ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। शनिवार रात करीब 9:30 बजे हुए इस शक्तिशाली धमाके से न सिर्फ कप्तान सिंह राजपूत का घर दहल उठा, बल्कि पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन रातभर इंतजार करने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इस लापरवाही के कारण गांववालों को डर और अनिश्चितता में पूरी रात जागकर गुजारनी पड़ी।
अचानक गूंजा जोरदार धमाका, हिल उठा घर
मनपुरा गांव की मुख्य सड़क पर स्थित बस स्टैंड के पास कप्तान सिंह राजपूत का घर है। उनके अनुसार, रात को पूरा परिवार भोजन कर सोने की तैयारी कर रहा था कि अचानक एक तेज़ धमाका हुआ। यह धमाका इतना जोरदार था कि घर के बर्तन नीचे गिर गए, अनाज की बोरियां फट गईं, और प्लास्टर तक उखड़ गया। विस्फोट की जगह से मात्र 8 फीट की दूरी पर उनका छोटा भाई मुकेश राजपूत टॉयलेट कर रहा था। जब घरवालों ने बाहर आकर देखा, तो पता चला कि किसी ने डायनामाइट फेंका था, जिससे जमीन में गहरा गड्ढा बन गया।
गांव में फैली दहशत, पुलिस की सुस्ती पर सवाल
धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़कर बाहर आए। पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों को जैसे ही पता चला कि धमाका कप्तान सिंह के घर के पास हुआ है, वे और ज्यादा घबरा गए। गांव के सरपंच तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की गंभीरता को देखते हुए रात 11 बजे भौंती थाना पुलिस को फोन किया। लेकिन कई घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस नहीं आई। मजबूर होकर अगले दिन रविवार को लिखित शिकायत दी गई, लेकिन तब भी पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
डर के साए में बीती रात, परिवार पूरी रात जागने को मजबूर
कप्तान सिंह ने बताया कि धमाके के बाद से परिवार इतना डरा हुआ था कि पूरी रात कोई सो नहीं सका। उन्हें डर था कि हमलावर दोबारा हमला न कर दें। इसलिए उन्होंने बच्चों को सुला दिया, लेकिन खुद, उनकी पत्नी, मां, छोटा भाई और उसकी पत्नी पूरी रात जागते रहे। कप्तान सिंह गेट के पास बैठकर निगरानी करते रहे ताकि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति आए, तो उसे समय रहते देखा जा सके।
पुलिस की निष्क्रियता से ग्रामीणों में आक्रोश
इस गंभीर मामले में पुलिस की निष्क्रियता ने ग्रामीणों को और ज्यादा आक्रोशित कर दिया है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस तुरंत कार्रवाई करती, तो शायद आरोपी तक पहुंचा जा सकता था। अब गांव के लोग अज्ञात बदमाशों के डर से सहमे हुए हैं और मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच हो और दोषियों को कड़ी सजा मिले।
इनका कहना है…
“इनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। उनके घर किसने ब्लास्ट किया है, इसका पता नहीं चल पा रहा है। परिवार को लेकर चिंता सता रही है। यदि पुलिस छानबीन करे तो ब्लास्ट करने वाले का पता चल सकता है। बता दें कि अवैध उत्खनन के लिए लोग डायनामाइट का इस्तेमाल करते हैं। संभवतः उसी से घर में ब्लास्ट किया गया है।
कप्तान सिंह, स्थानीय निवासी“रात के समय मैं और मेरा स्टाफ दबिश पर थे। इसलिए नहीं जा पाए। दीवानजी से बोल दिया था कि वो जाकर देख लेंगे। मुझे बताया गया है कि किसी ने पटाखा फेंक दिया है। भौती थाने में स्टाफ की कमी है और 50 गांव हैं, इंक्वायरी करने में थोड़ा लेट हो जाता है।”
मनोज सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, पुलिस थाना भौती
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
545