रिपोर्ट- राजू अतुलकर
भोपाल | लोकतंत्र की रक्षा, ओबीसी जातिगत जनगणना और बहुजन महापुरुषों के सम्मान की रक्षा के उद्देश्य से मूल निवासी बहुजन समाज जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण 18 फरवरी से भोपाल के कोलार क्षेत्र से प्रारंभ होगा। इस ऐतिहासिक यात्रा का आयोजन भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा और राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। यात्रा का शुभारंभ बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया जाएगा।
लोकतंत्र बचाने की लड़ाई: ईवीएम हटाने की मांग
यात्रा संयोजक के.पी.भूमरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा का एक प्रमुख उद्देश्य देश में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के स्थान पर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर जनजागृति फैलाना है। आयोजकों का मानना है कि ईवीएम की वजह से चुनावों की निष्पक्षता पर सवाल उठे हैं, जिसका सबसे अधिक नुकसान मूल निवासी बहुजन समाज को उठाना पड़ा है। यात्रा के दौरान गांव-गांव और शहर-शहर जाकर लोगों को ईवीएम से जुड़ी चिंताओं और लोकतंत्र में बैलेट पेपर की अहमियत समझाई जाएगी।
ओबीसी जातिगत जनगणना: बहुजन समाज का अधिकार
यात्रा का दूसरा महत्वपूर्ण उद्देश्य ओबीसी की जातिगत जनगणना की मांग को बुलंद करना है। बहुजन संगठनों का मानना है कि जब तक ओबीसी समुदाय की वास्तविक संख्या का पता नहीं चलेगा, तब तक उन्हें उनका उचित प्रतिनिधित्व और अधिकार नहीं मिल पाएगा। यात्रा के माध्यम से बहुजन समाज को एकजुट कर सरकार पर जल्द से जल्द ओबीसी जनगणना कराने का दबाव बनाया जाएगा।
महापुरुषों के अपमान के खिलाफ आवाज
हाल ही में आरएसएस और भाजपा पर बहुजन महापुरुषों के अपमान के आरोप लगे हैं। आयोजकों के अनुसार, डॉ. अंबेडकर, ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, बिरसा मुंडा, पेरियार जैसे महापुरुषों के विचारों और योगदानों को दबाने की कोशिशें हो रही हैं। यात्रा के दौरान इस अपमान के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया जाएगा और बहुजन समाज को अपने महापुरुषों के सम्मान की रक्षा के लिए जागरूक किया जाएगा।
यात्रा का विस्तृत रूट मैप
भोपाल के कोलार क्षेत्र से शुरू होकर यह यात्रा हरदा जिले के हंडिया, टिमरनी, सिराड़ी, खिड़कियां, सोडलपुर से होते हुए खंडवा जिले के देवला माफी पहुंचेगी और अंततः बुरहानपुर जिले में समाप्त होगी। यात्रा के दौरान जगह-जगह जनसभाएं, नुक्कड़ नाटक, संगोष्ठियां और संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें बहुजन समाज के मुद्दों पर चर्चा होगी।
नेताओं की भूमिका और नेतृत्व
इस यात्रा का नेतृत्व प्रमुख बहुजन नेताओं द्वारा किया जाएगा:
विनोद डोंगरे साहब – सीईसी मेंबर, बामसेफ, नई दिल्ली
मीना आमखरे मैडम – राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीएमपी महिला प्रकोष्ठ, नई दिल्ली
के पी भूमरकर साहब – प्रांताध्यक्ष, बामसेफ, मध्य प्रांत
ये नेता यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर बहुजन समाज के अधिकारों, राजनीतिक भागीदारी, शिक्षा, आरक्षण और आर्थिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
बहुजन समाज से सहयोग की अपील
आयोजकों ने बहुजन समाज से आर्थिक, शारीरिक और मानसिक सहयोग की अपील की है। उनका कहना है कि यह यात्रा सिर्फ एक आंदोलन नहीं, बल्कि बहुजन समाज के अस्तित्व, अधिकार और सम्मान की लड़ाई है, जिसमें समाज के हर व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है।
आंदोलन का महत्व और संभावित प्रभाव
मूल निवासी बहुजन समाज जोड़ो यात्रा का यह दूसरा चरण मध्यप्रदेश की राजनीति और सामाजिक संरचना में एक नया अध्याय जोड़ सकता है। यदि इस यात्रा को व्यापक समर्थन मिला, तो यह बहुजन समाज के राजनीतिक और सामाजिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
यात्रा का पहला चरण 5 से 8 फरवरी 2025 के बीच भोपाल, मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुधनी, केसला, धार, भौंरा, शाहपुर, बरेटा, पाडर, आठवां मील, बैतूल, चिचोली, भीमपुर, भैंसदेही, आठनेर, आष्टा, मुलताई, पांढुर्णा और सौसर से होते हुए संपन्न हुआ था।
अब पूरे प्रदेश की निगाहें यात्रा के दूसरे चरण पर टिकी हैं, जो बहुजन समाज की आवाज को नई बुलंदियों तक पहुंचाने का प्रयास करेगा।
@पढ़ें पूरी खबर सिर्फ *तेजस रिपोर्टर* पर।
www.tejasreporter.com
गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज।
✍🏻 *Editor in chief* :
PANKAJ JAIN
*कार्यालय : 6262013334*
🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए *डाउनलोड करें*
👉🏻 *दैनिक तेजस रिपोर्टर* का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल www.tejasreporter.com को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट ।
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें ।
*अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में-*
हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें ।
*नोट* : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
134