रिपोर्ट-बीपीआर
कुचामन सिटी | श्री 1008 भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर, डीडवाना रोड, कुचामन सिटी की 13वीं स्थापना वर्षगांठ का भव्य आयोजन किया गया। अध्यक्ष लालचंद पहाड़िया ने बताया कि संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद और जंगल वाले बाबा श्री चिन्मयसागर जी महाराज के सानिध्य में निर्मित इस दिव्य मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के 13वें वर्ष में प्रवेश करने पर श्रद्धा और उल्लास के साथ वार्षिक उत्सव मनाया गया।
इस शुभ अवसर पर मंदिर के मूलनायक भगवान महावीर स्वामी की 7.25 फुट ऊंची प्रतिमा का प्रातः 7 बजे 51 श्रावकों द्वारा जलाभिषेक किया गया। प्रथम जलाभिषेक व शांतिधारा का सौभाग्य संतोषकुमारजी प्रवीण विपिन पहाड़िया परिवार को प्राप्त हुआ, जबकि द्वितीय शांतिधारा का लाभ चिरंजीलाल अशोककुमार भव्यकुमार पाटोदी परिवार को मिला। इसी क्रम में आदिनाथ भगवान की प्रथम शांतिधारा तेजकुमारजी पंकजकुमारजी प्रवीणकुमारजी बड़जात्या परिवार ने की, और द्वितीय शांतिधारा का लाभ विमलचंद विनयकुमार विकास पहाड़िया परिवार को प्राप्त हुआ। भगवान शांतिनाथ की प्रथम शांतिधारा का सौभाग्य केसरदेवी मातृश्री राजेशकुमार मनोजकुमार पांड्या परिवार को मिला, जबकि द्वितीय शांतिधारा लालचंद कमलकुमार सुभाषचंद सुनील पीयूष पहाड़िया परिवार ने की।
वार्षिक उत्सव के दौरान पंच परमेष्ठी विधान में मंगलकलश स्थापना व दीप प्रज्वलन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सचिव मुकेश काला ने बताया कि शांतिधारा का वाचन और विधान सुरेशकुमारजी पांड्या के सान्निध्य में संपन्न हुआ। नित्य देव पूजन के पश्चात पंच परमेष्ठी विधान किया गया, जिसके उपरांत रात्रि 7 बजे भक्तामर आरती एवं णमोकार महामंत्र का सामूहिक जाप आयोजित किया गया। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा एवं भक्ति भाव से भाग लिया, जिससे संपूर्ण मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया।
समारोह में शामिल सभी श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर स्वामी के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की और जैन धर्म के सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
173