रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी जिले के सीहोर गांव में एक युवक को अर्धनग्न कर रस्सियों से बांधकर बेल्टों से बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में तीन युवक मिलकर एक युवक को बेल्टों और लात-घूंसों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है। मारपीट की वजह अफेयर का संदेह बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित मनीष पचौरी के पिता की जमीन आरोपी पक्ष बटाई पर कृषि कार्य के लिए लेता था, जिससे पीड़ित का उनके घर आना-जाना लगा रहता था। पीड़ित का कहना है कि शनिवार रात उसका मोबाइल रामसेवक के घर चार्ज पर लगा था, जिसे लेने वह वहां पहुंचा था। लेकिन रामसेवक कुशवाह, हाकिम कुशवाह और सतीश कुशवाह ने संदेह करते हुए उसे पकड़ लिया और मारपीट की।
आरोपियों ने मनीष के कपड़े फाड़कर उसके हाथ-पैर रस्सियों से बांध दिए और बेल्टों व लात-घूंसों से पीटा। पिटाई का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में मनीष को बुरी तरह चिल्लाते हुए देखा जा सकता है, जबकि तीनों आरोपी उसे पीटते हुए गालियां दे रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद मनीष अपने पिता कल्याण पचौरी के साथ सीहोर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी राघवेन्द्र यादव ने रामसेवक कुशवाह, हाकिम कुशवाह और सतीश कुशवाह के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
इनका कहना…
“हमने वीडियो व पीड़ित की शिकायत पर तीन आरोपियों पर केस दर्ज किया है। हम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे।”
राघवेन्द्र सिंह यादव, थाना प्रभारी, सीहोर
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
193