नगर में आ रहे हैं श्रमण संस्कृति के श्रेष्ठ अतिथि – मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज

SHARE:

✍️ डॉ.जैनेन्द्र जैन
इंदौर | श्रमण संस्कृति के अद्वितीय आलोक, चर्या शिरोमणि आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के सुशिष्य एवं श्रुत संवेगी, विद्वान प्रवचनकार मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज अपने संघ सहित भोपाल से पदविहार करते हुए इंदौर पधार रहे हैं।
रविवार, 16 फरवरी को प्रातः 8 बजे सम्पूर्ण दिगंबर जैन समाज, मोदी जी की नसिया बड़ा गणपति पर मुनि श्री की भव्य अगवानी करेगा। इसके पश्चात शोभायात्रा के साथ मुनि संघ का पंच बालयति पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, अंजनी नगर में मंगल प्रवेश होगा।
विद्वत्ता और प्रेरणा के दीपस्तंभ
मुनि श्री आदित्य सागर जी न केवल प्रखर प्रवचनकार हैं, बल्कि एक कुशल मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। उनके प्रेरणादायी विचार समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेष रूप से युवाओं को आध्यात्मिकता, नैतिकता एवं जीवन प्रबंधन की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।

संस्कारधानी जबलपुर में जन्मे, 40 वर्षीय मुनि श्री बहुभाषाविद् हैं और हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, प्राकृत, कन्नड़, अपभ्रंश, तमिल, तुरु, हाडे कन्नड़ एवं ब्राह्मी जैसी कई भाषाओं में गहरी विद्वत्ता रखते हैं। एमबीए तक शिक्षित होने के बावजूद उन्होंने सांसारिक मोह का त्याग कर आत्म कल्याण और लोक कल्याण की राह अपनाई।

धर्म प्रभावना और ऐतिहासिक उपलब्धियाँ

धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन ‘दद्दू’ ने बताया कि मुनि श्री 1 वर्ष 8 माह के अंतराल के बाद पुनः इंदौर आ रहे हैं। वर्ष 2022 में उन्होंने इंदौर में चातुर्मास कर महान धर्म प्रभावना की थी। उनके सानिध्य में 11 पंचकल्याणक प्रतिष्ठाएँ संपन्न हुईं थीं।

अब तक 99 पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव मुनि श्री के सानिध्य में संपन्न हो चुके हैं और 100वां भव्य पंचकल्याणक महोत्सव इस बार 21 से 25 फरवरी तक पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर, अंजनी नगर, इंदौर में उनके नेतृत्व में संपन्न होगा।

विशाल पट्टाचार्य पदारोहण महोत्सव का शुभारंभ

मुनि श्री आदित्य सागर जी का इंदौर प्रवास आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के ऐतिहासिक पट्टाचार्य पदारोहण महोत्सव की पूर्व भूमिका के रूप में हो रहा है। यह महोत्सव अप्रैल माह में सुमति धाम, गोधा स्टेट में भव्य रूप से संपन्न होगा, जिसमें 450 से अधिक मुनि, आर्यिका एवं हजारों श्रद्धालु देशभर से पधारेंगे। महोत्सव से जुड़े समस्त धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मुनि श्री के निर्देशन में ही संपन्न होंगे।

मुनि संघ के गौरवशाली संत

मुनि श्री आदित्य सागर जी के संघ में इंदौर नगर के गौरव मुनि श्री अप्रमित सागर जी, मुनि श्री सहज सागर जी, मुनि श्री आराध्य सागर जी एवं क्षुल्लक श्री श्रेयश सागर जी भी विराजमान रहेंगे।

इंदौर वासियों के लिए यह एक दुर्लभ और अत्यंत मंगलकारी अवसर है, जब वे ऐसे तेजस्वी, तपस्वी और विद्वान संत के दर्शन कर उनका पावन आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!