अ.संवाददाता-संजय जैन
महाराष्ट्र की फिल्म नगरी मुंबई की पुण्य धरा पर आगामी दिनों में एक ऐतिहासिक एवं दिव्य क्षण साकार होने जा रहा है। परम पूज्य चर्या शिरोमणि गुरुवर आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महामुनिराज के करकमलों से पाँच ब्रह्मचारी भैया जी को पावन जैनेश्वरी दीक्षा का शुभ अवसर प्राप्त होने जा रहा है। इस महत्त्वपूर्ण अनुष्ठान से पूर्व, मध्यप्रदेश की धर्म नगरी सिवनी में दिनांक 10 फरवरी 2025, सोमवार को इन भावी मुनिराजों की भव्य गोद भराई समारोह का आयोजन किया गया।
मूलनायक, महाअतिशयकारी बड़े बाबा चिंतामणि श्री १००८ , पारसनाथ भगवान के भव्य महामस्तकाभिषेक, शांतिधारा एवं महापूजन के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अलौकिक अनुष्ठान में समाज के श्रद्धालुजनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और धर्मलाभ अर्जित किया।
इसके पश्चात, समस्त दीक्षार्थी भैया जी ने समाज के समक्ष अपना भावपूर्ण एवं प्रेरणादायक संक्षिप्त उद्बोधन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने सांसारिक जीवन से विरक्त होकर मोक्षमार्ग पर अग्रसर होने की अपनी भावना को व्यक्त किया।
आचार्य श्री के चित्र अनावरण एवं मंगल दीप प्रज्ज्वलन
समारोह की दिव्यता को और अधिक गौरवशाली बनाते हुए, समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा परम पूज्य आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के चित्र का अनावरण किया गया। इसके पश्चात, मंगलमय वातावरण में शुभ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।
भव्य गोद भराई
भावी मुनिराजों की दीक्षा से पूर्व यह गोद भराई संस्कार एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं हर्षोल्लासपूर्ण क्षण था। समाज के श्रद्धालुजनों ने पूज्य भैया जी को धर्म, त्याग, संयम एवं आत्मशुद्धि का आशीर्वाद देते हुए भव्य गोद भराई संपन्न की। इस अवसर पर समस्त श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए और चारों ओर “जय जय गुरुदेव” एवं “मुनि भगवंतों की जय” के जयघोष गूंज उठे।
मुंबई में होगा भव्य दीक्षा महोत्सव
अब सम्पूर्ण समाज उत्सुकता से मुंबई में संपन्न होने वाली भव्य जैनेश्वरी दीक्षा की प्रतीक्षा कर रहा है, जहाँ पूज्य आचार्यश्री के सान्निध्य में पाँच ब्रह्मचारी भैया जी अपना सांसारिक जीवन त्यागकर संयम के पथ पर अग्रसर होंगे। यह अनमोल अवसर अनगिनत श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
342